नरकटियागंज में थर्ड जेंडर माया रानी ने किया नॉमिनेशन:बोलीं-मेरी लड़ाई व्यक्ति या दल से नहीं,कुव्यवस्था के खिलाफ

Oct 18, 2025 - 16:30
 0  0
नरकटियागंज में थर्ड जेंडर माया रानी ने किया नॉमिनेशन:बोलीं-मेरी लड़ाई व्यक्ति या दल से नहीं,कुव्यवस्था के खिलाफ
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नरकटियागंज सीट पर इस बार एक ऐतिहासिक बदलाव देखने को मिल रहा है। शनिवार को थर्ड जेंडर समुदाय की प्रतिनिधि माया रानी किन्नर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नॉमिनेशन किया। उन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों और समुदाय के सदस्यों के साथ SDM कार्यालय पहुंचकर विधिवत रूप से नामांकन प्रक्रिया पूरी की। नॉमिनेशन के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। माया रानी के समर्थन में उमड़ी भीड़ ने 'माया रानी जिंदाबाद' और 'परिवर्तन की नई पहचान माया रानी किन्नर' जैसे नारे लगाए, जिससे पूरा माहौल जोश और उम्मीद से भर गया। गरीबी और भ्रष्टाचार को हटाना प्राथमिकता नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में माया रानी ने कहा कि, उनकी लड़ाई किसी राजनीतिक दल या व्यक्ति से नहीं, बल्कि गरीबी, भ्रष्टाचार और कुव्यवस्था के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि नरकटियागंज की जनता वर्षों से मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जी रही है, जिसमें अस्पतालों की बदहाल स्थिति, शिक्षा व्यवस्था की कमजोरी और सड़क-जल जैसी बुनियादी जरूरतों का अधूरा रहना शामिल है। मौका मिला ताे शिक्षा में सुधार का काम करूंगी उन्होंने आगे कहा, 'अगर जनता मुझे अवसर देती है तो मैं इस क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, स्वच्छ वातावरण और शिक्षा के स्तर में सुधार लाने का काम करूंगी।' माया रानी ने अपनी प्राथमिकता समाज के हर तबके को समान अधिकार दिलाना और व्यवस्था को संवेदनशील बनाना बताया। राजनीति को समाजसेवा का माध्यम माया रानी का कहना है कि, वे राजनीति को समाजसेवा का माध्यम मानती हैं और उनकी उम्मीदवारी उन तमाम लोगों की आवाज है, जो आज भी हाशिये पर हैं। उनके चुनावी मैदान में उतरने से नरकटियागंज का चुनावी समीकरण दिलचस्प हो गया है। सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोग इसे समाज में समानता और प्रतिनिधित्व की दिशा में एक नई शुरुआत के रूप में देख रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News