नई सूची में 19.94 लाख वोटरों के नाम शामिल:2 लाख 73 हजार वोटर लिस्ट से बाहर, पूर्णिया में वोटर वैरिफिकेशन की नई लिस्ट जारी

Aug 2, 2025 - 00:30
 0  0
नई सूची में 19.94 लाख वोटरों के नाम शामिल:2 लाख 73 हजार वोटर लिस्ट से बाहर, पूर्णिया में वोटर वैरिफिकेशन की नई लिस्ट जारी
पूर्णिया में नई वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है। नए वोटर लिस्ट में 19.94 लाख वोटरों को शामिल किया गया है। पिछले मतदाता सूची में 22 लाख 68 से अधिक वोटर शामिल थे। 2.73 हजार से अधिक डेड वोटरों को लिस्ट से बाहर किया गया है। ये वोटर नए लिस्ट से बाहर हो गए हैं। मतदाता प्रारूप के प्रकाशन के बाद डीएम अंशुल कुमार ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मतदाता पुनरीक्षण अभियान की जानकारी देने के साथ ही उनसे सहयोग की अपील की गई। प्रकाशित मतदाता सूची में 19,94,511 वोटरों का नाम शामिल डीएम अंशुल कुमार ने बताया कि प्रकाशित मतदाता सूची में 19,94,511 वोटरों का नाम शामिल है। जिसमें पुरुष वोटों की संख्या 10,51,164 जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 94,32,75 है। वहीं, थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 72 है। इनमें जिले के सभी 14 प्रखंडों में शामिल अमौर विधानसभा में 2,88,806, बायसी विधानसभा में 2,69,845, कसबा विधानसभा में 2,66,501, बनमनखी विधानसभा में 2,91,401, रुपौली विधानसभा में 2,87,230, धमदाहा विधानसभा में 3,01,735 और पूर्णिया सदर विधानसभा में 2,88,993 मतदाता शामिल हैं। अभियान के दौरान 273920 मतदाताओं का नाम किसी कारण से दर्ज नहीं हो सका है। जिसमें मृत मतदाता के साथ ही वैसे मतदाता भी शामिल हैं। जो अभियान के दौरान मतदाता मृत मिले या तो बीएलओ के भ्रमण के दौरान मौजूद नहीं थे या फिर किसी अन्य जगह शिफ्ट कर चुके हैं और कहीं दूसरे जगह उनका नाम है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 सितंबर तक दावा आपत्ति दाखिल किया जा सकता है। लोगों की सुविधा को देखते ही मिशन मोड में दावा-आपत्तियों को निपटाने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। ऑनलाइन कर सकते दावा-आपत्ति इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से भी दावा-आपत्ति दाखिल करने की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि दावा-आपत्ति को निपटाने के बाद 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि से इस दौरान सहयोग की अपील की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News