दो गुमटियों से नकद सहित 50 हजार के सामान की चोरी
जोरी. काली मंदिर के समीप मुख्य पथ पर स्थित दो गुमटियों में सोमवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने गुमटियों के ताले तोड़कर 13 हजार नकद सहित लगभग 50 हजार के सामान की चोरी कर ली. गुमटी संचालक बसंत यादव व श्रवण पासवान ने मंगलवार को वशिष्ठ नगर थाना में मामला दर्ज कराया. बसंत यादव की गुमटी से पांच हजार नकद, जमीन का दस्तावेज, यूनाइटेड बैंक का चेक बुक व पासबुक सहित लगभग 20 हजार का सामान, श्रवण पासवान की गुमटी से आठ हजार नकद, छह पेटी फल, जरूरी कागजात समेत करीब 10 हजार के सामान की चोरी की गयी है.
दो गुमटियों से नकद सहित 50 हजार के सामान की चोरी
जोरी. काली मंदिर के समीप मुख्य पथ पर स्थित दो गुमटियों में सोमवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने गुमटियों के ताले तोड़कर 13 हजार नकद सहित लगभग 50 हजार के सामान की चोरी कर ली. गुमटी संचालक बसंत यादव व श्रवण पासवान ने मंगलवार को वशिष्ठ नगर थाना में मामला दर्ज कराया. बसंत यादव की गुमटी से पांच हजार नकद, जमीन का दस्तावेज, यूनाइटेड बैंक का चेक बुक व पासबुक सहित लगभग 20 हजार का सामान, श्रवण पासवान की गुमटी से आठ हजार नकद, छह पेटी फल, जरूरी कागजात समेत करीब 10 हजार के सामान की चोरी की गयी है.The post दो गुमटियों से नकद सहित 50 हजार के सामान की चोरी appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0