दिल्ली-सीतामढ़ी के बीच 2 अक्टूबर से वीकली स्पेशल ट्रेन:दुर्गा पूजा, दीवाली और छठ के लिए रेलवे की नई सुविधा, UP-बिहार के यात्रियों को फायदा

Sep 23, 2025 - 16:30
 0  0
दिल्ली-सीतामढ़ी के बीच 2 अक्टूबर से वीकली स्पेशल ट्रेन:दुर्गा पूजा, दीवाली और छठ के लिए रेलवे की नई सुविधा, UP-बिहार के यात्रियों को फायदा
त्योहारों के मौसम में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इसी क्रम में दिल्ली जंक्शन से सीतामढ़ी जंक्शन के बीच एक वीकली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार यह ट्रेन 2 अक्टूबर से परिचालित होगी और 27 नवंबर तक हर हफ्ते दिल्ली से सीतामढ़ी के लिए रवाना होगी। वहीं, सीतामढ़ी से दिल्ली वापसी की अंतिम तिथि 28 नवंबर तय की गई है। दिल्ली जंक्शन से चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन संख्या 04010 होगी। यह हर गुरुवार रात 11:05 बजे दिल्ली जंक्शन से प्रस्थान करेगी और अगली रात यानी शुक्रवार रात 10:30 बजे सीतामढ़ी जंक्शन पहुंचेगी। सीतामढ़ी से वापसी के लिए ट्रेन संख्या 04009 निर्धारित की गई है। यह ट्रेन हर शुक्रवार रात 11:55 बजे सीतामढ़ी से रवाना होगी और अगली रात शनिवार को 11:58 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। यह सुविधा यात्रियों को 3 अक्टूबर से 28 नवंबर तक उपलब्ध रहेगी। छठ और दीवाली के समय बिहार जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ दिल्ली और सीतामढ़ी के बीच बड़ी संख्या में यात्री त्योहारों, कामकाज और पारिवारिक कारणों से आवाजाही करते हैं। त्योहारों में खासकर छठ और दीवाली के समय बिहार जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ रहती है। इस अवधि में नियमित ट्रेनों में कन्फर्म टिकट पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यह वीकली स्पेशल ट्रेन यात्रियों के लिए राहत लेकर आएगी और उन्हें सीधी सुविधा भी देगी। नई दिल्ली और लखनऊ के बीच भी एक वीकली स्पेशल ट्रेन इसी के साथ रेलवे ने नई दिल्ली और लखनऊ के बीच भी एक वीकली स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है। इसके तहत ट्रेन संख्या 04203 लखनऊ से हर सोमवार सुबह 8:05 बजे चलेगी (22 सितंबर से 24 नवंबर तक) और उसी दिन शाम 6:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04204 सोमवार रात 8:20 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6:35 बजे लखनऊ पहुंचेगी। लाखों यात्रियों के लिए बड़ी राहत त्योहारों के समय जब ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है, ऐसे में रेलवे की यह पहल लाखों यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। दिल्ली से सीतामढ़ी तक सीधी स्पेशल ट्रेन जहां मिथिलांचल के लोगों को आसान कनेक्टिविटी देगी, वहीं लखनऊ–दिल्ली स्पेशल ट्रेन भी उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए बेहद सहूलियत भरी रहेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News