दिल्ली में शिवहर के मजदूर की मौत:रेलवे पटरी के पास मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Aug 28, 2025 - 12:30
 0  0
दिल्ली में शिवहर के मजदूर की मौत:रेलवे पटरी के पास मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
दिल्ली के सराय थाना क्षेत्र में एक बिहार के मजदूर की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान शिवहर जिले के तरियानी छपरा थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव निवासी 25 वर्षीय अंतेश कुमार सिंह के रूप में हुई है। अंतेश पिछले 9 महीने से दिल्ली की एक फैक्ट्री में काम कर रहा था। सोमवार को सराय थाना क्षेत्र में रेलवे पटरी के पास उसका शव मिला। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही भूपेंद्र सिंह और उनके भाई कौशल कुमार सिंह ने लेन-देन के विवाद में लोहे की रॉड से हमला कर अंतेश की हत्या की। इसके बाद शव को रेलवे पटरी के पास फेंक दिया। मृतक के भाई चंदन कुमार सिंह ने सराय थाना पुलिस पर पैसे लेकर मामले को दबाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस हत्या का केस दर्ज करने से मना कर रही है। गुरुवार को जब अंतेश का शव उसके गांव विशंभरपुर पहुंचा, तो पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन शोक से व्याकुल हैं और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हुए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News