दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 10 घंटा विलंब से पहुंचेगी समस्तीपुर:कोहरा के कारण डाउन लाइन की कई ट्रेनें चल रही लेट, प्लेटफॉर्म पर फंसे हजारों यात्री

Dec 17, 2025 - 20:30
 0  0
दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 10 घंटा विलंब से पहुंचेगी समस्तीपुर:कोहरा के कारण डाउन लाइन की कई ट्रेनें चल रही लेट, प्लेटफॉर्म पर फंसे हजारों यात्री
उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में छा रहे घना कुहासा का असर उत्तर बिहार आने वाली ट्रेनों पर दिख रहा है। दिल्ली से समस्तीपुर, दरभंगा, कटिहार जाने वाली कोई ट्रेन घंटे विलंब से चल रही है। 02570 दिल्ली दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस आज 10 घंटा विलंब से चल रही है। इस ट्रेन को समस्तीपुर जंक्शन सुबह 8:05 पर आना था लेकिन यह ट्रेन रात करीब 10:00 बजे तक समस्तीपुर पहुंचने की उम्मीद है। दरभंगा पहुंचते-पहुंचते यह ट्रेन करीब 12 घंटा विलंब हो जाएगी। बताया जा रहा है कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश में छाया घना कुहासा के कारण ट्रेन काफी स्लो चल रही है। कई अन्य ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं इसके अलावा 12562 स्वतंत्रता सेनानी भी करीब 3 घंटा विलंब से चल रही है। इस ट्रेन को शाम के 4:30 पर समस्तीपुर पहुंचना था, लेकिन यह ट्रेन 8:00 बजे तक समस्तीपुर पहुंचने की उम्मीद है। 15566 वैशाली एक्सप्रेस इस ट्रेन को समस्तीपुर दिन के 3:50 पर पहुंचना था, लेकिन यह ट्रेन 6:50 पर समस्तीपुर पहुंची। यानी करीब यह ट्रेन 3 घंटा विलंब से समस्तीपुर आई है। जिससे लोगों को परेशानी भी हुई। ‌ 63307 कटिहार समस्तीपुर सवारी गाड़ी भी 3 घंटा विलंब से चल रही है। इसके अलावा 00393 भारत गौरव एक्सप्रेस भी 3 घंटा लेट है। ‌ 15028 मार्च एक्सप्रेस भी 2 घंटा विलंब से समस्तीपुर से गुजरी है, जिससे इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्री को समस्तीपुर जंक्शन पर इंतजार करना पड़ा। कुहासा के कारण लेट हो रही ट्रेन समस्तीपुर रेलवे मंडल के मीडिया प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश में घना कुहासा के कारण डाउन लाइन की ट्रेन लेट चल रही हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News