दरभंगा में कैंची से गोदकर पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की पहचान लालबाबू दास की पत्नी सुमित्रा देवी(28) के तौर पर हुई है। घटना बहेड़ी थाना क्षेत्र के बघौनी वार्ड-5 की है। ग्रामीणों के मुताबिक सुमित्रा देवी का दूसरे लड़के से अफेयर था। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। कई बार समझाने के बाद भी वो नहीं मानी। रविवार को बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर लालबाबू ने पत्नी के गर्दन और सिर पर कैंची से हमला कर दिया। घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतका का मायका बिरौल थाना क्षेत्र के तरवारा गांव में है। पांच साल पहले लव मैरिज हुई थी। तीन साल की एक बेटी है। 26 अगस्त को पति को बिना बताए, बेटी को लेकर दिल्ली चली गई थी। पति को शक था कि वो अपने प्रेमी के साथ गई है। पीछे-पीछे वो भी दिल्ली चला गया। आपसी विवाद में परिवार टूट गया ग्रामीण अजीत कुमार मंडल ने बताया कि सुमित्रा शनिवार को दिल्ली से घर लौटी थी। जबकि लालबाबू रविवार को लौटा था। वहां से आते पर पत्नी पर कैंची से ताबड़तोड़ हमला कर लिया। इस तरह की घटना समाज के लिए चिंताजनक है। आपसी विवाद और अविश्वास के कारण परिवार टूट गया। पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव हत्या की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। वहीं, मामले की जांच के लिए एसडीपीओ बेनीपुर आशुतोष कुमार भी बघौनी गांव पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों को निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए। अफेयर में पत्नी की हत्या एसडीपीओ ने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान और ग्रामीणों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि मृतका का किसी अन्य व्यक्ति से संबंध था। जिस पर पति को आपत्ति थी। इसी विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। पति मौके पर ही मौजूद था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। दरभंगा से FSL की टीम को बुलाया गया है। मौके से खून के धब्बे, कपड़े और अन्य साक्ष्यों को इकट्ठा कर जांच के लिए भेजा गया है। मायके पक्ष को सूचना दे दी गई है। आवेदन के आधार पर FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी अनुसंधान जारी है, इसलिए किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।