दरभंगा में कपड़ा लोडेड ट्रक गड्ढे में पलटी:ड्राइवर के झपकी आने से हुआ हादसा, क्रेन की मदद से गाड़ी को निकाला बाहर

Aug 1, 2025 - 12:30
 0  0
दरभंगा में कपड़ा लोडेड ट्रक गड्ढे में पलटी:ड्राइवर के झपकी आने से हुआ हादसा, क्रेन की मदद से गाड़ी को निकाला बाहर
दरभंगा में लोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्‌ढे में पलट गई। ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ है। मुजफ्फरपुर से कपड़ा लोड करके जयनगर की ओर जा रहे थे। ड्राइवर को चोटें आई हैं। स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ समय के लिए यातायात को रोका गया था, लेकिन ट्रक को क्रेन की मदद से हटाए जाने के बाद फिर से सामान्य कर दिया गया। घटना सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी-शोभन गांव की है। ड्राइवर को इलाज के बाद घर भेजा वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे गाड़ी कंपनी के मुंशी मंटू श्रीवास्तव ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी। ड्राइवर को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। गाड़ी को गड्‌ढे से बाहर निकाल दिया गया है। ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ है। स्थानीय लोग और पुलिस की तत्परता से स्थिति को जल्द नियंत्रित कर लिया गया। कोई जानी नुकसान नहीं सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि एनएच-27 पर कंसी शोभन के बीच ट्रक पलट गया था। क्रेन की मदद से गड्‌ढे से बाहर निकाल दिया गया है। ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल सब कुछ नियंत्रण में हैं। सभी सामान को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News