डीएम ने शेखपुरा में वज्रगृह की सुरक्षा का लिया जायजा:सीसीटीवी कैमरों की जांच की, सुरक्षाकर्मियों को दिए निर्देश

Nov 11, 2025 - 15:30
 0  0
डीएम ने शेखपुरा में वज्रगृह की सुरक्षा का लिया जायजा:सीसीटीवी कैमरों की जांच की, सुरक्षाकर्मियों को दिए निर्देश
शेखपुरा जिले में 6 नवंबर को हुए मतदान के बाद, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपैट मशीनों को नवोदय विद्यालय स्थित वज्रगृह में सुरक्षित रखा गया है। मतगणना से पहले, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन ने मंगलवार को वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डीएम अहसन ने वज्रगृह के हर कोने पर 24 घंटे लाइव मॉनिटरिंग कर रहे सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा के कड़े इंतजामों की समीक्षा की। इस दौरान, जिलाधिकारी ने विभिन्न प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की और सुरक्षा व्यवस्था पर उनका फीडबैक लिया। जिला प्रशासन ने भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुसार वज्रगृह की सुरक्षा सुनिश्चित की है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सुरक्षाकर्मियों और ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारियों को पूरी सतर्कता के साथ अपनी जिम्मेदारियां निभाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वज्रगृह के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए और केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाए। शेखपुरा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी स्वयं भी वज्रगृह की सुरक्षा का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि मतगणना तक सुरक्षा में कोई चूक न हो। इस अवसर पर अपर समाहर्ता लखींद्र पासवान, शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रोहित कर्दम, बरबीघा के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर मृत्युंजय कुमार, गोपनीय पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी गुलाब लकड़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News