'डिप्टी मेयर और उनके पति पर हमले की तैयारी थी':मंदिर कमेटी, पुजारी बोले- टक्कर की झूठी अफवाह फैलाकर गाड़ी पर हमला किया

Oct 4, 2025 - 20:30
 0  0
'डिप्टी मेयर और उनके पति पर हमले की तैयारी थी':मंदिर कमेटी, पुजारी बोले- टक्कर की झूठी अफवाह फैलाकर गाड़ी पर हमला किया
पूर्णिया शहर के रजनी चौक ठाकुरबाड़ी दुर्गा मंदिर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में कुछ युवक पूर्णिया नगर निगम की डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता की पोस्टर लगी गाड़ी में तोड़-फोड़ करते दिखाई दे रहे थे। वारदात को सोची समझी साजिश के तहत अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है। मंदिर कमेटी और इलाके के लोगों का कहना है कि डिप्टी मेयर और उनके पति पर बड़े हमले की तैयारी थी। घटना के चश्मदीद मंदिर के पुजारी का भी ये दावा है फिक्स टारगेट के तहत बाहर से आए लोगों ने पहली अफवाह फैलाई और फिर हमले की वारदात को अंजाम दिया। सदर एसडीपीओ बोले- उपद्रवियों की पहचान की जा रही है वहीं इस मामले पर सदर एसडीपीओ ज्योति शंकर का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भीड़ को उकसाकर डिप्टी मेयर की वाहन को क्षतिग्रस्त करने की बात सामने आई है। ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है। जिस गाड़ी पर हमला हुआ वो डिप्टी मेयर के काफिले की एक गाड़ी थी। जो डिप्टी मेयर के साथ पूजा स्थल पर पहुंचा था। डिप्टी मेयर की गाड़ी आगे बढ़ जाने के कारण यह गाड़ी पीछे रह गई थी। मंदिर के पुजारी बोले- हमलावर आसपास के नहीं थे दैनिक भास्कर से बात करते हुए मंदिर के पुजारी शुभंकर झा ने बताया कि गाड़ी बाहर लगाकर डिप्टी मेयर और उनके पति मंदिर में पूजा कर रहे थे। अचानक तेज शोर होने पर वे बाहर निकले। गाड़ी के पास हाथ में डंडे, बांस और पत्थर लिए 8 से 10 की संख्या में लड़कों को देखा। ये इलाके और आसपास के नहीं थे। नहीं तो मैं किसी एक को जरूर पहचान जाता। इन लड़कों अचानक गाड़ी के ऊपर हमला कर दिया। गाड़ी में ड्राइवर और समर्थक बैठे थे। उन्होंने कहा कि इन लड़कों ने महिला और बच्ची को टक्कर की झूठी अफवाह फैलाई और फिर गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी। ड्राइवर और समर्थक को बचाने डिप्टी मेयर पति भोला साह मंदिर कमेटी के पास पहुंचे और उन्हें बचाने का आग्रह किया। कमेटी के लोगों और फिर पुलिस के मौके पर पहुंचने पर सभी बारी बारी से भाग निकले। भीड़ का फायदा उठाकर सभी बदमाश भागे स्थानीय जीत किशोर पांडे और विधा कहते हैं कि कमेटी के पीछे पीछे वे भी मौके पर पहुंचे। मामले को शांत कराया और स्थिति को काबू करने की कोशिश में जुट गए। इसी बीच मौके पाकर हमलावर भाग निकले। हमलावारों के हाथ में डंडा, पत्थर और बांस बल्ला था। भीड़ के बीच इतने कम समय में उनके हाथ में डंडा, पत्थर और बांस कहां से आया। उन्हें काफी ढूंढा गया मगर भीड़ का फायदा उठाकर सभी बदमाश भाग निकले थे। ये लड़के आसपास के नहीं थे। वरना वे सभी को पहचान जाते। ये साजिशन भीड़ में अफवाह फैलाकर भगदड़ की स्थिति पैदा करने और डिप्टी मेयर और उनके पति भोला साह पर हमले को लेकर बुलाए गए थे। अचानक से उन्होंने शोर मचाना शुरू कर किया। गाड़ी से टक्कर लगने और भगदड़ की स्थिति पैदा होने की बात फैलाकर युवकों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की और डिप्टी मेयर और उनके पति पर हमले की कोशिश की गई। कमिटी और स्थानीय लोगों और पुलिस की सूझबूझ से एक बड़े हादसे को टाला जा सका। डिप्टी मेयर के पति बोले- अचानक कुछ लड़के सामने आए, उनके हाथ में लाठियां थी दैनिक भास्कर से बात करते हुए डिप्टी मेयर पति भोला साह ने कहा कि ड्राइवर ने पूछने पर बताया कि अचानक से कुछ लड़के वहां आए। उनके हाथ में बांस बल्ले थे। लाइट कटी होने के वजह से अंधेरा था। उन्होंने गाड़ी के ऊपर हमला कर दिया। गनीमत रही कि हमले के वक्त वे मंदिर में पूजा कर रहे थे। बाहर से आए इन लड़कों की प्लानिंग उनकी पत्नी डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता और उनके ऊपर बड़े हमले की थी। उन्होंने कहा कि पॉलिटिकली डैमेज करने के लिए टक्कर लगने और लोगों के घायल होने की झूठी अफवाह फैलाई गई और फिर इस पूरे वारदात को अंजाम दिया गया। उन्होंने इस पूरे प्रकरण को लेकर एसपी स्वीटी सहरावत से मुलाकात की है। मामला उनके संज्ञान में है। जांच कर सख्त एक्शन का भरोसा दिलाया है। मामले को लेकर पूर्णिया सदर एसडीपीओ ज्योति शंकर ने बताया है कि पूरे मामले को लेकर जांच जारी है। अब तक किसी की घायल होने की सूचना प्राप्त नहीं है। भीड़ को उकसाकर डिप्टी मेयर की वाहन को क्षतिग्रस्त करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News