टास्क फोर्स की बैठक में सड़क सुरक्षा व परिवहन व्यवस्था की समीक्षा
जाम से मुक्ति के लिए फल चौक और रेलवे स्टेशन रोड पर चलेगा फाइन ड्राइव, दुर्घटना रोकने को एनएच की रेलिंग होगी दुरुस्त
किशनगंज. जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला परिवहन टास्क फोर्स एवं परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले की परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने और सड़क सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. जिलाधिकारी ने स्पष्ट लहजे में कहा कि शहर में यातायात बाधा उत्पन्न करने वालों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाए और इसके लिए नियमित रूप से फाइन ड्राइव चलाया जाए.हिट एंड रन मामलों में मुआवजा
भुगतान की समीक्षा बैठक में वर्ष 2022 से 2026 तक की लंबित सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित प्राथमिकी की समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आइरड पोर्टल के सभी मामलों की प्रविष्टि ईडार पोर्टल पर शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए. समीक्षा में पाया गया कि आइरड पोर्टल पर दर्ज 347 मामलों के मुकाबले ईडर पोर्टल पर अब तक केवल 183 मामलों की ही एंट्री हुई है. हिट एंड रन के 113 मामलों में से 68 को मुआवजा भुगतान के लिए जीआईसी भेजा जा चुका है, जबकि 9 मामले योग्य पाए गए हैं. वहीं नॉन हिट एंड रन के 221 मामलों में से 186 को न्यायाधिकरण भेजा गया है.जाम और अतिक्रमण पर विशेष नजर
शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगने वाले जाम पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. फल चौक और पश्चिमपाली में सड़क पर दुकान लगाने वाले फल व सब्जी विक्रेताओं के विरुद्ध फाइन ड्राइव चलाने को कहा गया है. इसी तरह किशनगंज रेलवे स्टेशन रोड के दोनों ओर दुकानों के कारण हो रही असुविधा को दूर करने के लिए भी पुलिस और परिवहन विभाग को कार्रवाई का जिम्मा सौंपा गया है. डीएम ने पूरे माह की कार्ययोजना बनाकर बड़े पैमाने पर जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया.सड़क सुरक्षा और एनएच की मरम्मत
26 जनवरी से पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर स्थित रेलिंग की मरम्मत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही एनएच पर जहां साइन बोर्ड और लाइट की कमी है, वहां जल्द व्यवस्था करने को कहा गया है. रात के समय दुर्घटनाएं रोकने के लिए डायवर्सन वाले स्थलों पर स्पष्ट संकेतक लगाने और इसकी सूची संबंधित थानों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.अभियान बैठक में मोटरयान निरीक्षक को लक्ष्य पूर्ण करने और दोपहिया वाहनों की जांच बढ़ाने का निर्देश दिया गया. विशेषकर बहादुरगंज थाना क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाने को कहा गया है. डीएम ने हाल की सड़क दुर्घटनाओं की सतत निगरानी करते हुए समयबद्ध रिपोर्ट मांगी है. बैठक में अपर जिला परिवहन पदाधिकारी सहित पुलिस और परिवहन विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post टास्क फोर्स की बैठक में सड़क सुरक्षा व परिवहन व्यवस्था की समीक्षा appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0