टाइगर क्लब में एलइडी लाइट के बीच विराजीं मां सरस्वती

Jan 24, 2026 - 00:30
 0  0
टाइगर क्लब में एलइडी लाइट के बीच विराजीं मां सरस्वती

धार्मिक स्थलों की झलक और रंगीन रोशनी देख मंत्रमुग्ध हुए लोग रजरप्पा. रजरप्पा क्षेत्र में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गयी. चितरपुर, मारंगमरचा, बड़कीपोना, छोटकीपोना, सुकरीगढ़ा, लारी, मुरुबंदा, बोरोबिंग, मायल, सांडी तथा रजरप्पा प्रोजेक्ट में पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. चितरपुर स्थित टाइगर क्लब द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा और एलइडी लाइट शो पूरे क्षेत्र के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. टाइगर क्लब के पंडाल में अत्याधुनिक एलइडी लाइट के बीच मां सरस्वती की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गयी है. एलइडी लाइट शो के माध्यम से वैष्णो देवी, अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर, मथुरा-वृंदावन, रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर सहित देश के प्रमुख धार्मिक एवं तीर्थ स्थलों की झलक दिखायी जा रही है. टाइगर क्लब, बिरसा क्लब, जागृति क्लब, मां मनसा क्लब, वीणा क्लब में पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर टाइगर क्लब के अध्यक्ष रामू दांगी, सचिव राजेश कुमार सहित धीरज पासवान, राजेंद्र कुमार, आनंद पासवान, तुषार, अंकित, सुमित, रितेश उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post टाइगर क्लब में एलइडी लाइट के बीच विराजीं मां सरस्वती appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief