झंझारपुर-राजनगर विधानसभा: 6 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन:जनसुराज, भाजपा सहित अन्य दलों के प्रत्याशियों ने दाखिल किए पर्चे

Oct 19, 2025 - 00:30
 0  0
झंझारपुर-राजनगर विधानसभा: 6 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन:जनसुराज, भाजपा सहित अन्य दलों के प्रत्याशियों ने दाखिल किए पर्चे
झंझारपुर और राजनगर विधानसभा क्षेत्रों से शनिवार को कुल छह उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें झंझारपुर से तीन और राजनगर से तीन प्रत्याशी शामिल हैं। झंझारपुर विधानसभा (क्षेत्र संख्या 38) से जनसुराज के केशव चंद्र भंडारी, एसयूसीआई के डॉ. विजय कुमार और निर्दलीय कृष्ण नारायण झा ने अपना नामांकन दाखिल किया। इन सभी ने आरओ कुमार गौरव के समक्ष पर्चे जमा किए। वहीं, राजनगर विधानसभा (क्षेत्र संख्या 37) में नामांकन का खाता छठवें दिन खुला। यहां से एनडीए-भाजपा के सुजीत पासवान, जनसुराज के डॉ. सुरेंद्र कुमार दास और अपनी जनता पार्टी के राकेश कुमार पासवान ने आरओ टोनी कुमारी के समक्ष नामांकन पत्र भरे। नामांकन दाखिल करने के अलावा, शनिवार को कई अन्य उम्मीदवारों ने नाजीर रसीद भी कटाई। झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के देवकांत झा, आम जनता प्रगति पार्टी की नूतन देवी और निर्दलीय ओम प्रकाश पोद्दार ने रसीद कटाई। राजनगर विधानसभा से कांग्रेस और राजद के लिए राम इकबाल पासवान, बहुजन समाजवादी पार्टी के सियाराम सदाय और एकता दल यूनाइटेड के जीवछ राम ने भी नाजीर रसीद कटाई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News