जाति प्रमाण-पत्र की मांग पर 26 को खतियान जलायेंगे घटवाल समुदाय के लोग
घटवाल आदिवासी महासभा ने बैठक कर किया बड़ा ऐलान प्रतिनिधि, जामताड़ा. प्रखंड के जरगुडीह में घटवाल आदिवासी महासभा के बैनर तले चार गांव गाड़ापाथर, बेवा, भंडारो एवं खरनी की संयुक्त बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नारायण राय ने की. बैठक में बड़ी संख्या में घटवाल खाताधारी ग्रामीण उपस्थित रहे. सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सरकार द्वारा घटवाल खाताधारियों को जाति प्रमाण पत्र नहीं दिए जाने के विरोध में अब व्यापक आंदोलन किया जाएगा. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वर्षों से खतियान के आधार पर पहचान साबित करने के बावजूद प्रशासन जाति प्रमाण पत्र देने में टालमटोल कर रहा है, जिससे युवाओं को शिक्षा, नौकरी और सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. बैठक में यह भी तय किया गया कि 26 जनवरी की सुबह 10 बजे जामताड़ा में विशाल जुलूस, धरना-प्रदर्शन एवं खतियान जलाओ अभियान चलाया जायेगा. आंदोलन के माध्यम से सरकार और जिला प्रशासन को घटवाल समुदाय को जाति प्रमाण पत्र देने के लिए बाध्य किया जायेगा. नारायण राय ने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई होगी, जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से आंदोलन में शामिल होने की अपील की. सभी गांवों के लोगों ने एकजुट होकर आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जाति प्रमाण-पत्र की मांग पर 26 को खतियान जलायेंगे घटवाल समुदाय के लोग appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0