जमुई में मतदाता जागरूकता कैंडल मार्च:11 नवंबर को वोट देने की अपील, नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजित

Nov 6, 2025 - 09:30
 0  0
जमुई में मतदाता जागरूकता कैंडल मार्च:11 नवंबर को वोट देने की अपील, नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजित
जमुई में आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य प्रत्येक योग्य नागरिक को मतदान के लिए प्रेरित करना और जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है। इसी कड़ी में बुधवार देर शाम सदर प्रखंड कार्यालय से एक कैंडल मार्च निकाला गया। इस कैंडल मार्च का नेतृत्व सीडीपीओ आभा कुमारी ने किया, जिसमें सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविकाओं और आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मार्च प्रखंड कार्यालय परिसर से शुरू होकर कचहरी चौक तक गया। प्रतिभागियों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर "हर वोट की कीमत, लोकतंत्र की नींव" जैसे नारे लगाते हुए मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया। 11 नवंबर को वोट देने की अपील सीडीपीओ आभा कुमारी ने बताया कि अभियान का लक्ष्य लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, ताकि कोई भी योग्य मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने जोर दिया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने का सबसे बड़ा माध्यम मतदान है और प्रत्येक नागरिक को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने 11 नवंबर को होने वाले मतदान में सभी मतदाताओं से उत्साहपूर्वक मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजित जिला प्रशासन ने भी इस अभियान के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जागरूकता रैलियां, पोस्टर अभियान और नुक्कड़ नाटक जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल करना है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News