जमुई में खतरे में 91 हजार वोटरों के नाम:12.48 लाख मतदाताओं का डेटा अपलोड, 30 सितंबर को अंतिम प्रकाशन

Aug 2, 2025 - 00:30
 0  0
जमुई में खतरे में 91 हजार वोटरों के नाम:12.48 लाख मतदाताओं का डेटा अपलोड, 30 सितंबर को अंतिम प्रकाशन
जमुई में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। 91,882 मतदाताओं के नाम हटाए जाने की संभावना जताई गई है। इनमें मृत, स्थानांतरित और दोहरी प्रविष्टियों वाले मतदाता शामिल हैं। शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रारूप निर्वाचक सूची, दावा-आपत्ति की प्रक्रिया और पुनरीक्षण कार्यक्रम पर चर्चा की गई। मृत, स्थानांतरित और दोहराव वाले नाम होंगे बाहर इन सभी को सूची से हटाने की प्रक्रिया प्रारूप प्रकाशन के साथ शुरू होगी। जिले में 12.48 लाख मतदाता, 1 सितंबर तक दावा-आपत्ति डीएम ने बताया कि जिले में अब कुल 12,48,208 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष मतदाता 6,55,439, महिला वोटर 5,92,743 और थर्ड जेंडर मतदाता 26 शामिल हैं। प्रारूप प्रकाशन के बाद 1 सितंबर 2025 तक नागरिक दावा या आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।इन दावों का निपटारा 25 सितंबर तक होगा और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को किया जाएगा। 1595 मतदान केंद्र होंगे स्थापित विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की भी घोषणा कर दी गई है: डीएम ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची पारदर्शी और त्रुटिरहित हो ताकि चुनाव निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सकें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News