जमालपुर में छठ मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम:बच्चों ने भाषण और डांस प्रतियोगिता में हुनर दिखाया, सम्मानित किया गया

Nov 3, 2025 - 22:30
 0  0
जमालपुर में छठ मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम:बच्चों ने भाषण और डांस प्रतियोगिता में हुनर दिखाया, सम्मानित किया गया
खगड़िया में गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के नगर परिषद जमालपुर के रामपुर रोड स्थित छठ मेला में सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्कूली बच्चों ने भाषण और डांस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में मो. खुशनसीब ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सादिया प्रवीण डांस प्रतियोगिता की विजेता रहीं। भाषण प्रतियोगिता में रेश्मा प्रवीण को दूसरा और मो. अनुज को तीसरा स्थान मिला। वहीं, डांस प्रतियोगिता में सना प्रवीण दूसरे और मो. अल्तमश तीसरे स्थान पर रहे। इन प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को मेला समिति और नायिका पॉलीक्लिनिक एंड जांच घर के सौजन्य से पुरस्कृत किया गया। छठ मेला के मेला प्रभारी मो. नूर आलम सरपंच ने बताया कि रामपुर रोड का यह छठ मेला पिछले 40 वर्षों से आयोजित हो रहा है और इसका एक ऐतिहासिक महत्व है। यह क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण परंपरा का हिस्सा है। मेला मंत्री कर्णदीप कुमार ने जानकारी दी कि मेला का संचालन विधिवत और आचार संहिता के दिशानिर्देशों के अनुसार किया जा रहा है। असामाजिक तत्वों पर नज़र रखने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, और मेला कमेटी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News