जनता दरबार में डीसी से फरियादियों ने लगायी गुहार

Dec 6, 2025 - 06:30
 0  0
जनता दरबार में डीसी से फरियादियों ने लगायी गुहार

हजारीबाग. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया. ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आये बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिये. जनता दरबार में पंजी-टू सुधार, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, मुआवजा रोजगार, आवास, राशन कार्ड, म्यूटेशन, केसीसी, भूमि पर अवैध कब्जा सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर शिकायतें प्राप्त हुई. उपायुक्त ने सभी आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए.कटकमसांडी के कैलाश गुप्ता ने भू माफियाओं द्वारा जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की, जिस पर उपायुक्त ने संबंधित सीओ को जांच का निर्देश दिया. शहर के मुकुंदगंज निवासी सुहाना परवीन ने अपने पति के स्थानांतरण को पदमा प्रखंड के किसी विद्यालय में करने की मांग की. विष्णुगढ़ के विकास कुमार गुप्ता ने अदालत के आदेशानुसार जमा राशि की वापसी के लिए आवेदन दिया. जिस पर उपायुक्त ने डीडीसी और डीएसडब्ल्यूओ को संयुक्त जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा.बड़कागांव निवासी संजय प्रसाद ने जमीनी विवाद में जान से मारने की धमकी की शिकायत की, जिस पर एसडीओ को जांच का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार नागरिकों की समस्याओं के समाधान का प्रभावी माध्यम है. प्रशासन पारदर्शिता के साथ हर शिकायत का निवारण सुनिश्चित करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post जनता दरबार में डीसी से फरियादियों ने लगायी गुहार appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief