जनता का कर्ज सूद समेत चुकाऊंगा-तेजस्वी यादव:गोपालगंज में कहा-महंगाई के कारण गरीब के थाली से दाल और सब्ज़ी गायब हो गए

Aug 4, 2025 - 00:30
 0  0
जनता का कर्ज सूद समेत चुकाऊंगा-तेजस्वी यादव:गोपालगंज में कहा-महंगाई के कारण गरीब के थाली से दाल और सब्ज़ी गायब हो गए
गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड के महारानी गांव में रविवार की देर शाम बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बहन सम्मान कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान राजद नेताओं ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने तेजस्वी को राखी बांधकर आशीर्वाद दिया। तेजस्वी ने कहा, "यह बहनों का प्यार और आशीर्वाद ही है, जो मेरे जैसे जनप्रतिनिधि को जनता की सेवा का संबल देता है।" कार्यक्रम के बाद तेजस्वी यादव ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपनी बात भोजपुरी भाषा में रखी। उन्होंने मंच से कहा, "हमके राउर आशीर्वाद मिलल बा। अब हम राउर करजदार बानी। जब सरकार बनी त ई करजा सूद समेत लौटाईब।" तेजस्वी ने बताया कि जब उनकी सरकार थी, तब महज 17 महीनों में 5 लाख युवाओं को रोजगार दिया गया था। उन्होंने जातिगत जनगणना कराने और आरक्षण में बढ़ोतरी को अपनी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियों में गिनाया। महंगाई और बेरोजगारी पर सरकार को घेरा महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर केंद्र व राज्य सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि आज आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। "महंगाई दिन पर दिन बढ़ रही है, गरीब आदमी की थाली से दाल और सब्ज़ी गायब हो गई है, और सरकार को इसकी चिंता तक नहीं है," उन्होंने कहा। तेजस्वी यादव ने भरोसा दिलाया कि अगर जनता एक बार फिर मौका देती है, तो वे बिहार को "रोजगार और न्याय" के रास्ते पर आगे बढ़ाएंगे। कार्यक्रम में तेजस्वी के साथ राजद के कई स्थानीय नेता, जनप्रतिनिधि और हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीण जनता मौजूद थी। सभा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News