'जज बनकर रहूंगी'... पहले ही प्रयास में बिहार न्यायिक परीक्षा में सेकेंड टॉपर बनीं थी सुकृति, डांस क्लास से लेकर 13 घंटे करती थी पढ़ाई!

Jan 25, 2026 - 09:30
 0  0
'जज बनकर रहूंगी'... पहले ही प्रयास में बिहार न्यायिक परीक्षा में सेकेंड टॉपर बनीं थी सुकृति, डांस क्लास से लेकर 13 घंटे करती थी पढ़ाई!
Patna Success Story: पहली ही कोशिश में 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल कर पटना की सुकृति अग्रवाल ने इतिहास रच दिया था. सुकृति ने लोकल 18 से बताया कि, 'महाकाल की कृपा और माता-पिता के आशीर्वाद से ही वह मैं यहां हूं'. बचपन से पिता ओम प्रकाश अग्रवाल की सरकारी नौकरी और आस-पास के जजों को देखकर उन्होंने जज बनने का सपना देखा. वहीं, कॉलेज के दिनों में कमर्शियल लॉ की ओर रुझान था, लेकिन लॉकडाउन में दोस्तों के साथ यूपीएससी तैयारी के दौरान सरकारी सेवा का जुनून जागा. उनकी पढ़ाई रांची के बोर्डिंग स्कूल से शुरुआत हुई है. इसके बाद पटना के बांकीपुर कॉलेज से इंटर, चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी से LLB और LLM (कांस्टीट्यूशनल लॉ) पूरी की. जहां LLM के ठीक बाद वेकेंसी आई और पहली अटेम्प्ट में सफलता मिल गई. उनकी मां बबीता अग्रवाल की राइटिंग और एक्स्ट्रा कैरिकुलम में मदद. पिता का प्रोत्साहन और मेडिटेशन-डांस क्लास से मेंटल हेल्थ संभाली. वह रोज 12-13 घंटे पढ़ाई, प्वाइंटर नोट्स और सेल्फ स्टडी पर जोर देती थी.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News