चेहल्लुम पर्व की तैयारी में जुटा मुंगेर प्रशासन:एसडीओ-एसडीपीओ ने किया रूट निरीक्षण, कल से हटाए जाएंगे डिवाइडर

Aug 12, 2025 - 00:30
 0  0
चेहल्लुम पर्व की तैयारी में जुटा मुंगेर प्रशासन:एसडीओ-एसडीपीओ ने किया रूट निरीक्षण, कल से हटाए जाएंगे डिवाइडर
मुंगेर प्रशासन ने चेहल्लुम पर्व को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। सोमवार को सदर एसडीओ कुमार अभिषेक और सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम निखिल धनराज और एसपी सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर औचक निरीक्षण किया गया। बैठक कर बनाई रणनीति, रूट का किया निरीक्षण अधिकारियों ने कोतवाली थाना में बैठक कर सुरक्षा रणनीति तैयार की। इसके बाद ताजिया और झांकी के रूट का निरीक्षण किया। कोतवाली चौक से बड़ी बाजार और कस्तूरबा वाटर मोड़ तक मार्ग का अवलोकन किया गया। डिवाइडर हटेंगे, संवेदनशील स्थानों पर निगरानी सदर एसडीओ ने बताया कि मंगलवार से सड़कों से डिवाइडर हटाने का काम शुरू होगा, जो छठ पूजा तक नहीं लगाए जाएंगे। ताजिया मार्ग और संवेदनशील स्थानों का विशेष निरीक्षण किया गया है। कौड़ा मैदान स्थित गढ़ैया मार्केट में सीसीटीवी लगाए जाएंगे और पुलिस बल तैनात रहेगा। 24 घंटे तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी सदर एसडीपीओ ने बताया कि पर्व में पर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती होगी। संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी, 24 घंटे सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जा रही है। अफवाहों पर ध्यान न दें: पुलिस एसडीपीओ ने अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी सूचना को तुरंत स्थानीय पुलिस तक पहुंचाएं। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में आम लोगों का सहयोग जरूरी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News