चुनावी सभा में प्रत्याशी राशिद अनवर रो पड़े:अररिया में तेज प्रताप यादव के नहीं पहुंचने से हुए भावुक, वीडियो वायरल

Nov 9, 2025 - 03:30
 0  0
चुनावी सभा में प्रत्याशी राशिद अनवर रो पड़े:अररिया में तेज प्रताप यादव के नहीं पहुंचने से हुए भावुक, वीडियो वायरल
अररिया विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल के प्रत्याशी राशिद अनवर शनिवार को एक चुनावी जनसभा में भावुक हो गए। मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित नेता तेज प्रताप यादव के सभा में न पहुंचने पर राशिद अनवर मंच पर ही रो पड़े। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना शनिवार को गोढ़ी चौक मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा के दौरान हुई। राशिद अनवर ने सभा की सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं और तेज प्रताप यादव को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया था। हालांकि, तेज प्रताप किसी अज्ञात कारणवश सभा में नहीं पहुंच सके। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल तेज प्रताप के न आने की पुष्टि होने पर मंच पर मौजूद राशिद अनवर अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख पाए और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। यह दृश्य रिकॉर्ड हो गया और शनिवार शाम करीब 5 बजे का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब साझा किया जा रहा है। सभा में मौजूद सैकड़ों समर्थक भी इस घटना से स्तब्ध रह गए। राशिद अनवर का राजनीतिक सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। वह मूल रूप से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) से जुड़े थे। उन्होंने अररिया में पार्टी की नींव रखी और संगठन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने स्थानीय स्तर पर मुस्लिम समुदाय को एकजुट कर एआईएमआईएम को बिहार की राजनीति में आधार प्रदान किया। अररिया विधानसभा सीट पर अपनी उम्मीदवारी स्वीकार की हालांकि, विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एआईएमआईएम ने उनका टिकट काट दिया और इंजीनियर मंजूर आलम को उम्मीदवार बनाया। इस फैसले के बाद राशिद अनवर ने एआईएमआईएम छोड़ दी और राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल पार्टी से अररिया विधानसभा सीट पर अपनी उम्मीदवारी स्वीकार की। टिकट कटने के बावजूद राशिद अनवर ने हार नहीं मानी। वह क्षेत्र में जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। सड़कों पर, चाय की दुकानों पर और हर गली-मोहल्ले में वे मतदाताओं से समर्थन की अपील कर रहे हैं। राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं राशिद ने तेज प्रताप को सभा के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया था, उम्मीद थी कि उनकी मौजूदगी से मुस्लिम-यादव गठजोड़ मजबूत होगा और वोट बैंक एकजुट हो जाएगा। लेकिन जब यह उम्मीद टूट गई, तो राशिद का भावुक पक्ष सामने आ गया। इस मामले पर राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। जब इस मामले की जानकारी लेने के लिए राशिद अनवर से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उनका मोबाइल फोन बंद आ रहा था। बहरहाल, चुनावी जंग के इस दौर में राशिद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News