चुनाव को लेकर जवानों ने किया फ्लैग मार्च

Oct 30, 2025 - 04:30
 0  0
चुनाव को लेकर जवानों ने किया फ्लैग मार्च
गोपालगंज|जिले में प्रथम चरण में होने वाले आगामी विधानसभा आम चुनाव के मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है सभी दलों एवं गठबंधनों के प्रत्याशी चुनाव प्रचार व जनसभा में अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है। इस दौरान बुधवार के दिन थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के निर्देश पर अपर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार व दरोगा कन्हैया लाल सिंह के नेतृत्व में थाने में पहुंचे सेना के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च उचकागांव थाना परिसर से शुरू होकर जमसड़ बाजार, लुहसी, साथी, बलेसरा, बालाहाता, जगरनाथा बाजार, असंदापुर, श्यामपुर बाजार, हरपुर, सांखे बाजार, दहीभाता, पाखोपाली, अरना, बंकीखाल, महैचा सहित क्षेत्र के सभी बाजारों एवं संवेदनशील जगहों पर निकाली गई। इस दौरान पुलिस ने लोगों को प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू है। जिसके अंतर्गत अब चौक-चौराहों अथवा क्षेत्र में किसी प्रकार की जनसभा अथवा बड़ी बैठक करने से पूर्व लोगों को चुनाव आयोग से आदेश लेना होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News