घर में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख
बेनीपट्टी . स्थानीय अंचल के दामोदरपुर गांव में एक घर में अचानक आग लग जाने से लाखों रुपये मूल्य की परिसंपत्ति जलकर राख हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार अगलगी की घटना मंगलवार को मो. नसरुद्दीन के घर में खाना बनाने के बाद करीब 12 बजे के पास अचानक आग लग गई. आग लगते ही एसबेस्ट्स और फूस के घर धू-धू कर जलने लगा. आग लगने का पता चलते ही आस-पास के लोग शोर मचाते हुए पहुंचे. आग बुझाने में जुट गये. इसी क्रम में स्थानीय लोगों ने अग्निशमन केंद्र को जानकारी दी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच आग बुझाने में जुट गई. काफी प्रयास के बाद आग पर जब तक काबू पाया जा सका तब तक घर में रखा, कपड़ा, बर्तन, 30 हजार रुपये नकद और बेटी की शादी के लिए रखे सभी जेवर सहित करीब 3 लाख रुपये से अधिक मूल्य की परिसंपत्ति जलकर राख हो गया. आग किस कारण से लगी इसका पता खबर भेजे जाने तक नहीं चल सका था. हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा चूल्हे की बची हुई चिंगारी से घर में आग लगने की आशंका जताई जा रही है. सरपंच संतोष कुमार झा ने बताया कि ग्राम कचहरी चल रहा था. इसी दौरान हमें स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिली तो हमने फायर ब्रिगेड और अंचल अधिकारी को सूचना दिया. घटना की सूचना पर राजस्व कर्मचारी मो. जमशेद क्षति का आकलन करने को पहुंच चुके थे. इस संबंध में सीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post घर में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0