घर की चौखट लांघ बनीं सफल उद्यमी! 6 को रोजगार और लाखों का मुनाफा, गुजरात-केरल तक बजा डंका

Jan 24, 2026 - 20:30
 0  0
घर की चौखट लांघ बनीं सफल उद्यमी! 6 को रोजगार और लाखों का मुनाफा, गुजरात-केरल तक बजा डंका
Gaya Anchal Success Story: गया जिले के मानपुर (रामबाग) की आंचल कुमारी ने महज एक साल में गृहणी से सफल उद्यमी बनने का सफर तय कर सबको चौंका दिया है. आंचल न केवल खुद लखपति बनी हैं, बल्कि 6 अन्य परिवारों को सम्मानजनक रोजगार भी दे रही हैं. आंचल के इस सपने को पंख मिले 'मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना' से, जिसके तहत उन्हें 10 लाख रुपये की मदद मिली. आज उनके 'रेडीमेड गारमेंट्स' यूनिट में शर्ट, टी-शर्ट और ट्राउजर जैसे आधुनिक वस्त्र तैयार होते हैं. कमाल की बात यह है कि इनके ब्रांड की चमक अब बिहार और झारखंड तक ही सीमित नहीं है, बल्कि केरल और गुजरात जैसे बड़े राज्यों से भी ऑर्डर मिल रहे हैं. आंचल बताती हैं कि कोलकाता से कच्चा माल मंगाकर वे अपने कारखाने में फिनिशिंग करती हैं. पति के मार्केटिंग सपोर्ट और अपनी मेहनत के दम पर वे हर महीने 2 से 3 लाख रुपये की बचत कर रही हैं. उद्योग विभाग से सम्मानित आंचल का अब एक ही लक्ष्य है बिहार के सबसे बड़े गारमेंट मैन्युफैक्चरर के रूप में अपनी पहचान बनाना.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News