ग्रामीण बैंक का प्रबंधक की लोहे की चेन से लटका शव बरामद

Jan 24, 2026 - 00:30
 0  0
ग्रामीण बैंक का प्रबंधक की लोहे की चेन से लटका शव बरामद

रामगढ़वा(पूचं).थाना क्षेत्र के रामगढ़वा पीपरपाती पथ के रामगढ़वा ठाकुरबारी मठ के समीप एक आवासीय मकान से पुलिस ने लोहे की चेन से लटके एक शव को बरामद किया है. बरामद शव बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक जीतेन्द्र कुमार की है जो सुगौली प्रखण्ड के करमवा रघुनाथपुर की शाखा में पदस्थापित थे. यह घटना गुरुवार की देर शाम करीब 9 बजे की बताई जाती है. मृतक जीतेन्द्र कुमार पत्नी व दो अबोध पुत्रियों के साथ रामगढ़वा निवासी प्रमोद पाण्डेय के मकान में किराये पर विगत तीन वर्षों से रह रहे थे. घटना के बाद पत्नी व साली की चीख पुकार सुनकर अगल-बगल के लोग इकट्ठा हो गये व मकान मालिक को सूचना दी. लोगों ने पुलिस के 112 पर फोन करके घटना की जानकारी दी. सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी. थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह ने बताया कि घटना की सूचना 112 के पटना कंट्रोल रूम से मिली घटना स्थल पर पहुंचने पर मृतक सिकड़ से लटके हुए पाये गये. मृतक के पीठ व छाती पर चोट का निशान भी पाया गया. मृतक पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के बड़कागांव निवासी कमल पासवान के तीन पुत्रों में बड़े थे. उनकी शादी उत्तरप्रदेश के तमकूही राज के खलवापट्टी निवासी अर्जुन पासवान की पुत्री बंदना कुमारी से 2018 में हुई थी उन्हें दो पुत्री एक 5 वर्ष और दूसरी 3 वर्ष की है. मृतक के छोटे भाई कृष्णा कुमार व उनके परिजनों ने बताया कि उसने आत्महत्या नहीं किया है उसकी हत्या की गयी है. कहा की छाती और पीठ पर चोट के कई निशान है जबकि गर्दन पर कोई निशान नहीं है. परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि शव को उतारते समय वीडियोग्राफी क्यों नहीं की गयी व उसकी पत्नी व साली को कैसे छोड़ा गया. उनलोगों ने बताया कि जब उनकी पत्नी और साली दोनों थी हमलोगों के आने पहले कहां चली गयी. पति-पत्नी में होता रहता था विवाद शादी के बाद से ही हमेशा दोनों के बीच अनबन व विवाद होते रहता था, आए दिन डेरा में कहासुनी होते रहता था. जिसको लेकर कई बार थाना तक पहुंच चुकी है जिसे पुलिस ने सुलझाया है. मृतक अंतिम बार छठ में पत्नी के साथ घर गये थे तब भी झगड़ा करके अपने मायके चली गयी थी. थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह ने बताया कि फोरेंसिक टीम घटना स्थल का निरीक्षण कर रही है. शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज व फोन नंबर का सीडीआर भी खंगाला जा रहा मकान मालिक व आसपास के लोगों से बात हो रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तमाम साक्ष्य आने के बाद ही पता चलेगा कि हत्या है या आत्महत्या.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post ग्रामीण बैंक का प्रबंधक की लोहे की चेन से लटका शव बरामद appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief