गोपालगंज में शराब तस्करों से पुलिस की मुठभेड़:एक तस्कर के पैर में लगी गोली, स्कॉर्पियो से शराब और हथियार बरामद

Sep 12, 2025 - 08:30
 0  0
गोपालगंज में शराब तस्करों से पुलिस की मुठभेड़:एक तस्कर के पैर में लगी गोली, स्कॉर्पियो से शराब और हथियार बरामद
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवां मोड़ सिसवा जलालपुर रोड में शराब तस्करी की सूचना पर पहुंची पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई दोनों ओर से 2 राउंड फायरिंग हुई जिसमें पुलिस की गोली से एक शराब तस्कर जख्मी हो गया। जबकि 2 अन्य तस्कर फरार होने में सफल रहे। वहीं इस कार्रवाई में पुलिस ने तस्कर के पास से देसी कट्टा जिंदा कारतूस और शराब लदी स्कॉर्पियो बरामद की गई जबकि जख्मी तस्कर का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। तस्कर की पहचान सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र शिवराजपुर गांव निवासी मंसूर आलम का बेटा सद्दाम हुसैन (23) के रूप में किया गया। दरअसल शराब तस्करों का मनोबल इस कदर हावी है कि शराब की तस्करी में बाधा बन रहे पुलिस टीम पर बेखौफ तस्करों द्वारा फायरिंग कर दी जा रही है। ताजा मामला एक बार फिर देखने को मिला जहां शराब तस्कर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जिसमें जवाबी कार्रवाई में आत्मरक्षा को लेकर पुलिस ने एक शराब तस्कर के पैर में गोली मार दी। शराब तस्करों ने स्कॉर्पियो रोक पुलिस टीम पर की फायरिंग वहीं पुलिस की गोली से जख्मी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि कुचायकोट थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी शराब तस्कर स्कॉर्पियो से शराब तस्करी कर रहे है। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल एक टीम का गठन कर शराब तस्कर का पीछा किए इस बीच कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवां मोड के पास शराब तस्करों ने स्कॉर्पियो रोक कर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की लेकिन पुलिस की टीम ने जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर सद्दाम हुसैन के पैर में गोली मार दी। वहीं अन्य तस्कर फरार होने में सफल रहे। विभिन्न चेकपोस्ट पर निगरानी बढ़ाई गई है- SP अवधेश दीक्षित वही सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे SP अवधेश दीक्षित ने मामले का जायजा लिया और तस्कर से पूछताछ की इस संदर्भ में SP अवधेश दीक्षित ने बताया कि विधान सभा चुनाव को देखते हुए हम लोगो द्वारा विभिन्न चेकपोस्ट पर निगरानी बढ़ा दी गई है। इसी बीच सूचना पाकर हमारी टीम ने स्कॉर्पियो का पीछा किया गए जिसमें एक तस्कर स्कॉर्पियो से उतर कर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया। जवाबी कार्रवाई और आत्मरक्षार्थ पुलिस ने फायरिंग की जिसमें एक गोली उसके बाएं पैर में लग गई। संबंधित थानों से कराया जा रहा सत्यापन उसके 2 अन्य साथियों की पहचान हुई है जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। साथ ही उसके आपराधिक इतिहास को लेकर संबंधित थानों से सत्यापन कराया जा रहा है। गोपालगंज में बीते एक साल में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की 11 घटनाएं अब तक हुई हैं, इनमें एक अपराधी मारा गया है, जबकि 11 अपराधियों को गोली लगने के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी कर ली है और अब वे सभी जेल की सलाखों में बंद हैं। पुलिस की इस कार्रवाई में कई अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किये गये हैं। वहीं, कई अपराधी पुलिस की कार्रवाई से दूसरे राज्यों में जाकर पनाह लेने लगे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News