गयाजी में 6 शराब तस्कर अरेस्ट:16 लीटर देसी महुआ शराब जब्त, एक ई-रिक्शा-तीन मोबाइल फोन ​​​​​​​बरामद

Nov 20, 2025 - 23:30
 0  0
गयाजी में 6 शराब तस्कर अरेस्ट:16 लीटर देसी महुआ शराब जब्त, एक ई-रिक्शा-तीन मोबाइल फोन ​​​​​​​बरामद
गया पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में सफलता हासिल की है। गुरुवार को जिले के विभिन्न इलाकों में की गई संयुक्त कार्रवाई में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 16 लीटर देसी महुआ शराब, 42.615 लीटर विदेशी शराब, एक टोटो गाड़ी और तीन मोबाइल फोन जब्त किए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) आनंद कुमार ने बताया कि जिले में शराब की तस्करी और अवैध भंडारण की लगातार सूचनाएं मिल रही थीं। इन सूचनाओं के आधार पर पुलिस की विशेष टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने संवेदनशील इलाकों में दबिश देकर कई स्थानों से अवैध शराब जब्त की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस उनके नेटवर्क और सप्लाई चेन के बारे में जानकारी जुटाने के लिए गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस निरंतर अभियान चला रही SSP ने यह भी बताया कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस निरंतर अभियान चला रही है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर रोक लगाने के लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है। स्थानीय पुलिस थानों को ऐसे मामलों में किसी भी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब्त की गई देसी महुआ शराब की आपूर्ति आसपास के गांवों में की जाती थी, जबकि विदेशी शराब का इस्तेमाल शहर और बाजार क्षेत्र में अवैध बिक्री के लिए किया जा रहा था। जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ आरोपी लंबे समय से शराब तस्करी में सक्रिय थे और पहले भी ऐसे मामलों में शामिल रह चुके हैं। SSP आनंद कुमार ने दोहराया कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे अवैध शराब और तस्करी से संबंधित किसी भी गतिविधि की जानकारी पुलिस को दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में ऐसे अभियानों की रफ्तार और तेज होगी व शराब माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का यह अभियान जिले में सक्रिय अवैध शराब नेटवर्क के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News