गयाजी के किलकारी भवन में अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस पर कार्यक्रम:मेले से लेकर सांस्कृतिक समारोह का आयोजन; बच्चों के लिए स्टॉल और प्रदर्शनी की भी व्यवस्था
गयाजी जिले में हरिदास सेमिनरी स्कूल परिसर स्थित किलकारी बिहार बाल भवन गुरुवार को पूरी तरह बच्चों के रंग में रंगने वाला है। अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। किलकारी प्रशासन ने इस बार बच्चों के मनोरंजन, सीख और कला तीनों को जोड़ते हुए विशेष तरीके से आयोजन किए हैं। इस बार सबसे बड़ा आकर्षण प्रमंडल स्तरीय बाल मेला रहेगा। इसमें बच्चे तरह-तरह के स्टॉल, प्रदर्शनी और गेम जोन में अपनी पसंद का लुत्फ उठाएंगे। इसके अलावा किलकारी परिसर में बायो स्कोप शो लगेगा। बच्चे पुराने जमाने की सिनेमाई दुनिया का अनुभव करेंगे। मोर बाजार, मिकी माउस शो, झूला, बैलून शूटिंग गेम और ‘सेल्फी जॉन’ जैसे रंगीन कोने बच्चों की भीड़ खींचने वाले हैं। भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य-नाटिका 'गयाजी की महिमा' भी स्टेज पर दिखाई जाएगी, जिसमें स्थानीय इतिहास और लोक कथाओं को बच्चों की शैली में पेश किया जाएगा। मानपुर, चेरकी और चांदचौरा केंद्र की ओर से हस्तकला, चित्रकला और मूर्ति कला की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इन केंद्रों के बच्चों ने अपनी तैयारियां कई दिनों से की हैं, जो कला की नई पीढ़ी की रचनात्मकता को खुले मंच पर दिखाएंगी। किलकारी प्रशासन भी अपने विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों, गतिविधियों और उपलब्धियों को प्रदर्शनी के रूप में पेश करेगा, जिससे अभिभावक और बच्चे दोनों संस्थान की कार्यशैली को करीब से जान और समझ सकेंगे। शाम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। बच्चों की टीम नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियों से पूरे माहौल को उत्साह से भर देगी। किलकारी का पूरा परिसर आज बच्चों की हंसी, तालियों और कलात्मक रंगों से गुंजायमान होने वाला है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0