गयाजी कांग्रेस में नैना देवी की उम्मीदवारी का विरोध:नेताओं ने लगाया प्राथमिकी दर्ज होने और जाली पैन कार्ड का आरोप
गया जिला कांग्रेस कमेटी में जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी की संभावित उम्मीदवारी का कड़ा विरोध हो रहा है। पार्टी के कई शीर्ष और पुराने नेताओं ने आलाकमान या प्रदेश नेतृत्व से पुराने और समर्पित कार्यकर्ताओं को ही टिकट देने की मांग की है। कांग्रेस के पुराने नेता धर्मेंद्र कुमार निराला ने चेतावनी दी है कि नए लोगों को टिकट देने से पार्टी को नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जो लोग पहले पार्टी में नहीं थे और चुनावी समय में कांग्रेस में शामिल होकर अब टिकट के दावेदार बन गए हैं, उन्हें मौका नहीं मिलना चाहिए। निराला ने विशेष रूप से गया शहर, इमामगंज और टिकारी विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे 'नए' उम्मीदवारों को टिकट न देने की बात कही। उन्होंने बताया कि गया शहर से जिला परिषद अध्यक्ष नैना देवी भी कांग्रेस से टिकट पाने की कोशिश कर रही हैं, जिनका पार्टी के भीतर विरोध हो रहा है। जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार निराला ने कहा कि वे 20 साल से पार्टी में हैं, लेकिन उन्होंने नैना कुमारी को कभी कांग्रेस में सक्रिय नहीं देखा। उन्होंने पार्टी के लिए खून-पसीना बहाने वाले पुराने कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देने की अपील की। उन्होंने 20 साल से पार्टी से जुड़े मोहन श्रीवास्तव को टिकट देने की मांग की। सभी पुराने कांग्रेसियों ने स्पष्ट किया है कि यदि नए लोगों को टिकट दिया गया तो इसका कड़ा विरोध होगा और वे ऐसे उम्मीदवारों को वोट नहीं देंगे। जालसाजी का है आरोप वहीं, पार्टी के पुराने नेता रजनीश कुमार झुन्ना और जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार निराला ने कहा है , कि नैना कुमारी पर जालसाजी का आरोप है जिसकी प्राथमिक की भी दर्ज है। जिला परिषद सदस्य ज्योति पासवान ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। भाजपा नेत्री जिला परिषद सदस्य ज्योति कुमारी ने मेरे पास आवेदन दिया था, कि इस प्रकार का मामला है। नैना कुमारी ने पैसा ले लिए हैं। उनके संबंध में एफआईआर दर्ज हुआ है। पैन कार्ड पर भी सवाल कांग्रेस के इन पुराने नेताओं ने कहा है, कि आयकर विभाग का पैन कार्ड जो है, वह भी नैना कुमारी का दो तरह से है। एक में नैना कुमारी तो दूसरा में सोनी कुमारी है। यह जालसाजी है। इसमें कार्रवाई होनी चाहिए। सोनी कुमारी के पिता का नाम और पैन नंबर एक है तो नैना कुमारी के पिता का नाम और पैन नंबर एक है। नैना कुमारी को किसी भी सूरत में टिकट नहीं मिले, हम लोग ऐसा चाहते हैं और मोहन श्रीवास्तव को टिकट मिले यह मांग करते हैं। वहीं, इस संबंध में जिला परिषद के अध्यक्ष नैना कुमारी के पति धर्मवीर सिंह उर्फ राजेश गुप्ता से लगाए गए आरोप पर पूछा गया तो उनका कहना था कि जो भी आरोप लगाये गए है, वह बेबुनियाद और गलत है। मैं अभी गया में नहीं हूं। गया आएंगे तो मैं पूरी बात को रखेंगे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0