कोचिंग से घर लौट रही स्टूडेंट लापता:भोजपुर में बनास नदी में डूबी छात्रा, ट्यूशन से पढ़ कर जा रही थी घर

Aug 4, 2025 - 12:30
 0  0
कोचिंग से घर लौट रही स्टूडेंट लापता:भोजपुर में बनास नदी में डूबी छात्रा, ट्यूशन से पढ़ कर जा रही थी घर
भोजपुर में कोचिंग से घर लौट रही एक स्टूडेंट बनास नदी में डूब गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अब-तक स्टूडेंट का का कोई सुराग नहीं मिल सका है। मामला गड़हनी और आयर थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित भेड़री पुल के पास की है। लापता छात्रा की पहचान आयर इचरी गांव निवासी नागेंद्र सिंह की 19 साल की बेटी संजू कुमारी के रूप में हुई है। ये बीए पार्ट-1 की स्टूडेंट थी। वह गड़हनी बाजार स्थित कोचिंग सेंटर में पढ़ाई के लिए गई थी और शाम को घर लौटते वक्त यह हादसा हुआ। परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, छात्रा जैसे ही भेड़री पुल के पास पहुंची, उसका पैर फिसल गया और वह संतुलन खोकर नदी में गिर गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी। सर्च ऑपरेशन जारी घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय गोताखोरों की मदद से स्टूडेंट की खोजबीन की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया और पूरे दिन सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया, फिर भी छात्रा का पता नहीं चल सका। मां समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों में भी घटना को लेकर गहरा दुख और चिंता का माहौल है। स्थानीय प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि जब तक स्टूडेंट का सुराग नहीं मिलता, सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News