कैमूर में विद्यार्थियों ने रंगोली से दिया मतदान का संदेश:ईवीएम, स्याही लगी उंगली-राष्ट्रीय प्रतीकों को उकेरा, युवाओं को कार्यक्रम से जोड़ने कारगर

Nov 3, 2025 - 22:30
 0  0
कैमूर में विद्यार्थियों ने रंगोली से दिया मतदान का संदेश:ईवीएम, स्याही लगी उंगली-राष्ट्रीय प्रतीकों को उकेरा, युवाओं को कार्यक्रम से जोड़ने कारगर
कैमूर के समाहरणालय परिसर में सोमवार को 'स्वीप एक्टिविटी' के तहत एक रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इस पहल का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को प्रेरित करना था। '18 वर्ष पूर्ण होते ही वोट करें' का दिया नारा कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगी रंगोलियां बनाईं। इन रंगोलियों के माध्यम से 'मतदान हमारा अधिकार है', '18 वर्ष पूर्ण होते ही वोट करें' और 'लोकतंत्र में भागीदारी जरूरी है' जैसे सशक्त नारे उकेरे गए, जो मतदान के महत्व को रेखांकित करते थे। रंगोलियों में ईवीएम (EVM) मशीन, स्याही लगी उंगली और राष्ट्रीय प्रतीकों की सुंदर झलक देखने को मिली। यह कलात्मक प्रस्तुति न केवल आकर्षक थी, बल्कि एक जागरूक नागरिक के कर्तव्य का भाव भी स्पष्ट रूप से दर्शा रही थी, जिसने सभी का ध्यान खींचा। कला समाज में सकारात्मक संदेश देने का सशक्त माध्यम कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, कैमूर ने विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि "कला समाज में सकारात्मक संदेश देने का सबसे सशक्त माध्यम है। स्वीप कार्यक्रम के तहत ऐसी गतिविधियाँ युवाओं को मतदान के महत्व से जोड़ने में बेहद कारगर साबित हो रही हैं।" जिलाधिकारी ने आगे कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर नागरिक का मत देना आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया, जो ऐसे अभियानों के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने में अहम योगदान दे रहे हैं। समाहरणालय परिसर में सजी ये रंगोलियां दिनभर आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक और आम नागरिक इन्हें देखने पहुँचे और विद्यार्थियों के उत्साह व रचनात्मकता की प्रशंसा की। यह कार्यक्रम कलात्मक अभिव्यक्ति के साथ-साथ लोकतंत्र के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक प्रभावी माध्यम सिद्ध हुआ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News