किसानों ने फसल क्षति के लिए मुआवजे की लगायी गुहार

Nov 12, 2025 - 20:30
 0  0
किसानों ने फसल क्षति के लिए मुआवजे की लगायी गुहार

पीरो

. प्रखंड अंतर्गत खननीकलां पंचायत के बसेयां समेत कई अन्य गांवों के किसानों ने मोथा चक्रवात के कारण भारी बारिश से खरीफ फसल को हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग सरकार और प्रशासन से की है. बुधवार को बसेयां गांव के बधार में सैकड़ों की संख्या में जुटे किसानों ने कहा कि असमय हुई भारी बारिश से सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गयी है, जिसके कारण पीड़ित किसानों के सामने भुखमरी की नौबत आ गयी है. अधिकांश भूस्वामी व बटाईदार किसान धान की फसल के भरोसे अपने बच्चों की शिक्षा, चिकित्सा, शादी-विवाह का खर्च निकलने की आस लगाये थे, लेकिन बारिश में उनके सारे अरमान धूल गये. विपदा की इस स्थिति में किसानों ने अंचलाधिकारी पीरो को आवेदन देकर उचित फसल क्षति पूर्ति की मांग की है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है. इधर किसान नेता दुदुन सिंह ने कहा कि यदि 15 दिनों के अंदर नियमानुसार फसल क्षति का आकलन कर किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया, तो उनका संगठन सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post किसानों ने फसल क्षति के लिए मुआवजे की लगायी गुहार appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief