कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने NDA सरकार पर साधा निशाना:बोले- महागठबंधन भारी बहुमत से सरकार बनाएगा, जनता अब गुमराह नहीं होगी

Nov 8, 2025 - 21:30
 0  0
कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने NDA सरकार पर साधा निशाना:बोले- महागठबंधन भारी बहुमत से सरकार बनाएगा, जनता अब गुमराह नहीं होगी
भागलपुर विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। चुनाव प्रचार थमने से पहले, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक शर्मा ने भागलपुर स्थित कांग्रेस के प्रधान चुनाव कार्यालय में एक विशेष संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित शीर्ष नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला। आलोक शर्मा ने दावा किया कि इस बार एनडीए सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बिहार में महागठबंधन भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है। आलोक शर्मा बोले- 10 हजार रुपए देने की घोषणा सिर्फ वोट खरीदने की रणनीति कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार द्वारा महिलाओं को ₹10,000 देने की घोषणा को केवल वोट खरीदने की रणनीति बताया। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि यह योजना जनहित में है, तो इसे केवल बिहार में ही क्यों लागू किया जा रहा है? शर्मा ने इसे स्पष्ट रूप से 'चुनावी रिश्वत' करार दिया। शर्मा ने बिहार में बेरोजगारी, पलायन, महिला उत्पीड़न और शिक्षा के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राज्य में विकास के नाम पर केवल भाषण और विज्ञापन चल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 11 साल से सत्ता में रहने के बावजूद देश में न शिक्षा सुधरी, न रोजगार बढ़ा और न ही भ्रष्टाचार रुका। उन्होंने पुल गिरने और सड़कों की बदतर हालत का भी जिक्र किया। बोले- प्रधानमंत्री की भाषा का स्तर भी गिरता जा रहा है आलोक शर्मा ने प्रधानमंत्री की भाषा के स्तर पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की भाषा का स्तर गिरता जा रहा है और जनता अब इस तरह की राजनीति बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार भाजपा का 'हिंदू-मुस्लिम कार्ड' काम नहीं करेगा, क्योंकि जनता अब मुद्दों पर जवाब चाहती है। शर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा और एनडीए धर्म और भावनाओं की राजनीति कर रहे हैं, जबकि लोगों की बुनियादी जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मोदी के पल्लू पकड़कर अमित शाह हर जगह घूमते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की घुसपैठ और सुरक्षा नीति भी पूरी तरह असफल रही है। शर्मा ने कहा, “अमित शाह खुद तड़ीपार हैं, अब जनता उनके खोखले वादों को समझ चुकी है।” आलोक शर्मा ने विश्वास जताया कि इस बार जनता महागठबंधन को प्रचंड बहुमत देगी और बिहार में एक मजबूत, पारदर्शी एवं जनहित की सरकार बनेगी उन्होंने जनता से अपील की कि वे “झूठे वादों और भावनात्मक भाषणों” के बजाय अपने भविष्य के लिए सोच-समझकर मतदान करे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News