कल से प्रमंडल के नौ केंद्रों पर शुरू होगी स्नातक पार्ट की विशेष परीक्षा

Jan 16, 2026 - 00:30
 0  0
कल से प्रमंडल के नौ केंद्रों पर शुरू होगी स्नातक पार्ट की विशेष परीक्षा

छपरा. 17 जनवरी से शुरू होने वाली स्नातक पार्ट थर्ड विशेष परीक्षा के आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कॉलेजों में निर्धारित प्रक्रिया के तहत छात्र-छात्राओं का एडमिट कार्ड भी वितरित किया जा रहा है. इस परीक्षा के लिए छपरा, सीवान व गोपालगंज में कुल नौ केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें सारण जिले में राजेंद्र कॉलेज, जगदम कॉलेज, जयप्रकाश महिला कॉलेज, जगलाल चौधरी कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. जबकि सीवान के डीएवी कॉलेज, विद्या भवन महिला कॉलेज व जेडए इस्लामिया कॉलेज को केंद्र बनाया गया. इसके अलावा गोपालगंज में भी परीक्षा के दो केंद्र बनाये गये हैं. गोपालगंज में महेंद्र महिला कॉलेज तथा गोपेश्वर कॉलेज हथुआ में स्नातक पार्ट थर्ड की विशेष परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा आयोजित कराये जाने को लेकर गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. प्रमंडल के सभी केंद्रों पर ऑब्जर्वर की टीम परीक्षा के दौरान निरीक्षण करेगी. सीटिंग अरेंजमेंट व अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को लेकर भी संबंधित केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि विशेष परीक्षा के लिए दिसंबर माह में ही फॉर्म भर गया था. इस परीक्षा में वैसे छात्र-छात्राएं सम्मिलित हो रहे हैं. जो स्नातक सत्र 2018 से 2022 के बीच अनुत्तीर्ण या प्रमोटेड रह गये और उनका सत्र किसी कारण से क्लियर नहीं हो सका. ऐसे छात्र-छात्राओं के पास अपने सत्र को पूरा करने का यहां अंतिम अवसर है. इसके बाद विश्वविद्यालय में किसी भी स्तर पर विशेष परीक्षा आयोजित नहीं की जायेगी.

स्नातक पार्ट थर्ड की विशेष परीक्षा का शेड्यूल

पार्ट थर्ड की विशेष परीक्षा 17 जनवरी से प्रारंभ होगी. जिसका नोटिफिकेशन विश्वविद्यालय के वेबसाइट व सभी कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर भी प्रकाशित किया जा चुका है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 1:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी. सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा 17 से 30 जनवरी तक होगी. जबकि 31 जनवरी को जनरल एनवायरमेंटल स्टडीज की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. सैद्धांतिक विषयों के अंतर्गत स्नातक के सभी विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया है ग्रुप में अर्थशास्त्र, सोशियोलॉजी, अंग्रेजी, उर्दू, गणित तथा ग्रामीण अर्थशास्त्र शामिल है. ग्रुप बी में इतिहास, संस्कृत, हिंदी, दर्शनशास्त्र, संगीत, भोजपुरी, सोशल वेलफेयर, ग्रुप सी में राजनीति विज्ञान, जूलॉजी, बॉटनी, गृह विज्ञान, कॉमर्स तथा ग्रुप डी में मनोविज्ञान, केमिस्ट्री, भौतिकी, भूगोल तथा फिश एंड फिशरीज शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post कल से प्रमंडल के नौ केंद्रों पर शुरू होगी स्नातक पार्ट की विशेष परीक्षा appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief