करेंट लगने से मजदूर की मौत,मची अफरातफरी
प्रतिनिधि, सीवान. बड़हरिया थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में सोमवार की देर शाम घर की ढलाई के दौरान करेंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई.मौके पर भगदड़ मच गई. घायल मजदूर को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान जीबी नगर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी 30 वर्षीय नागेंद्र चौरसिया के रूप में हुई है. नागेंद्र ढलाई के दौरान वह मशीन के पास खड़ा था. अचानक मशीन से करेंट प्रवाहित हो गया और नागेंद्र उसकी चपेट में आ गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करेंट लगते ही नागेंद्र जोर से चिल्लाया और मौके पर बेहोश होकर गिर पड़ा. साथी मजदूरों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।साथ में काम कर रहे मजदूरों ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के समय ढलाई का काम तेजी से चल रहा था नागेंद्र मशीन के तारों के पास खड़ा था. किसी तकनीकी खराबी या खुले तार के कारण करेंट प्रवाहित हुआ और नागेंद्र उसकी चपेट में आ गया. इस संबंध में बड़हरिया थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी मिली है. लेकिन अब तक मृतक परिवार की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post करेंट लगने से मजदूर की मौत,मची अफरातफरी appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0