औरंगाबाद में सितंबर में पकड़े गए 1089 आरोपी:डायल 112 को कुल 3345 कॉल मिले, 30 जिंदा कारतूस के साथ 7 देसी कट्टा भी बरामद

Oct 3, 2025 - 16:30
 0  0
औरंगाबाद में सितंबर में पकड़े गए 1089 आरोपी:डायल 112 को कुल 3345 कॉल मिले, 30 जिंदा कारतूस के साथ 7 देसी कट्टा भी बरामद
औरंगाबाद पुलिस की ओर से कानून व्यवस्था को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है, ताकि त्योहारी सीजन में शहर के लोग शांतिपूर्ण तरीके से घूम सकें, आना जाना कर सके। शुक्रवार को औरंगाबाद पुलिस की ओर से सितंबर में अपराध और अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी दी। औरंगाबाद पुलिस की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। एसपी के गोपनीय शाखा से मिली जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद पुलिस ने सितंबर में 30 जिंदा कारतूस के साथ 07 देसी कट्टा, 90 लीटर विदेशी शराब, 8541 लीटर देसी शराब, 5 चार चक्का वाहन जब्त कर 17 लाख 46 हजार रुपए की वसूली की है। सितंबर में डायल 112 को कुल 3345 कॉल मिले डायल 112 वाहन की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए जानकारी दी गई है कि सितंबर माह में डायल 112 के तहत कुल 3345 कॉल मिले। इनमें घरेलू हिंसा के 327, सामान्य विधि व्यवस्था के 1642, भूमि और संपत्ति विवाद के 60, सड़क हादसे के 132, अग्निकांड के 11 और अन्य मामले के 1173 कॉल थे। डायल 112 के पुलिसकर्मियों की ओर से सभी कॉल पर त्वरित कार्रवाई कर अपनी सेवा की मिसाल पेश की है। सितंबर में हुए गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया गया है कि हत्या के मामले 11, हत्या के प्रयास मामले में 168, डकैती मामले में 02, एससी एसटी एक्ट मामले में 06, दहेज हत्या मामले में 02, पुलिस पर हमला मामले में 02, अवैध उत्खनन मामले में 05, आर्म्स एक्ट में 10, अग्निकांड मामले में 328 और मद्य निषेध मामले में 222 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News