'ओसामा यानी शेर सिंह, इस बार दहाड़ेंगे'-अखिलेश यादव:सिवान के हुसैनगंज में बोले-फेसबुक, इंस्टाग्राम कोई और चलाता है , गूगल कोई सर्च कर देता

Nov 3, 2025 - 21:30
 0  0
'ओसामा यानी शेर सिंह, इस बार दहाड़ेंगे'-अखिलेश यादव:सिवान के हुसैनगंज में बोले-फेसबुक, इंस्टाग्राम कोई और चलाता है , गूगल कोई सर्च कर देता
सिवान के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के हुसैनगंज ब्लॉक मैदान में सोमवार को महागठबंधन प्रत्याशी और स्वर्गीय शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा के समर्थन में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया। हुसैनगंज शहाबुद्दीन का गृह क्षेत्र है जिसे उनका गढ़ माना जाता है। भारी बारिश से मैदान पानी से लबालब था, बावजूद इसके विशाल जनसमूह उमड़ा और मैदान खचाखच भरा दिखाई दिया। करीब 30 मिनट तक चले भाषण में अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने अपने पूरे संबोधन में भाजपा का नाम 28 बार लिया, जबकि किसी अन्य NDA घटक दल का नाम उन्होंने उल्लेख तक नहीं किया। बिहार ने हमेशा राष्ट्र को दिया है मार्गदर्शन अखिलेश ने कहा कि बिहार महापुरुषों, संतों और विचारकों की धरती रही है, जिसने संकट के समय देश को दिशा दिखाई है। महावीर और बुद्ध का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार ने हमेशा राष्ट्र को मार्गदर्शन दिया है। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “उनकी सरकार उपलब्धियों का हिसाब नहीं दे सकती। जनता अब 20 साल पुरानी बातें नहीं, वर्तमान सरकार और 11 साल की केंद्र सरकार से जवाब मांग रही है। किसान, नौकरी और धान के दाम पर घेरा, कहा-सरकार बेरोजगारी बढ़ा रही किसानों की आय दोगुनी हुई या नहीं, नौकरी मिली या नहीं, धान का दाम बढ़ा या नहीं। किसानों को खाद, बीज, कीटनाशक तक उपलब्ध नहीं है। ये सरकार बेरोजगारी बढ़ा रही है।” तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए अखिलेश ने कहा कि जब उन्होंने नौकरियां देना शुरू किया तो भाजपा घबरा गई और सरकार गिरा दी। “लोगों को अब तय करना है। नौकरी की सरकार चाहिए या झूठ की टोकरी वाली सरकार।” पेट्रोल-डीजल, गैस व रोजमर्रा की चीजों की कीमतें आसमान पर महंगाई और GST को मुद्दा बनाते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल, गैस व रोजमर्रा की चीजों की कीमतें आसमान पर हैं, और भाजपा जश्न मना रही है। विश्वगुरु को अब अमेरिका धमका रहा है, टैरिफ लगा रहा प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “विश्वगुरु को अब अमेरिका धमका रहा है, टैरिफ लगा रहा है। भाजपा पीछे से समझौता कर ली है कि अमेरिका का दूध व दूध से बना प्रोडक्ट भारत में आएगा। यह देश को मांसाहारी दूध पिलाने की योजना है।” अब गोरखधंधा चलाने वाले लोग बताए उनका गोरखधंधा कैसे चलेगा। एक रंगी लोगों को बहुरंगी लोग पसंद नहीं योगी आदित्यनाथ पर बिना नाम लिए कई बार प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि “एक रंगी लोगों को बहुरंगी लोग पसंद नहीं है। उन्हें सिर्फ नाम बदलना आता है। उन्होंने प्रदेश बदला, पार्टी बदली, चुनाव चिह्न बदला, भेष बदला और अब गांव-शहरों के नाम बदल रहे हैं।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यूपी में सपा सरकार ने ऐसा एक्सप्रेसवे बनाया जिस पर हवाई जहाज उतर सकता है, जबकि एकरंगी के द्वारा गोरखपुर में एक सड़क बनाई गई है उस पर चलने से पेट और पीठ दर्द हो जाता है। बिहार का चुनाव देश की राजनीति की दिशा तय करेगा अखिलेश ने कहा कि भाजपा के सड़क निर्माण में लगे ठेकेदारों का भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि वे हेलिकॉप्टर खरीद रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार का चुनाव देश की राजनीति की दिशा तय करेगा। प्रधानमंत्री के रोड शो पर कटाक्ष करते हुए बोले, “कल पटना में एक शो दिखाया गया जिसमें दूल्हा ही गायब था, इसका मतलब है कि दूल्हा आगे बदल जाएगा।” छपरा से RJD प्रत्याशी खेसारी लाल यादव का जिक्र करते हुए बोले, जब से बिहार आ रहा हूँ और भोजपुरी गाना सुनने के लिए “गूगल पर भोजपुरी गाने सर्च कर रहा हूं तो हर जगह सिर्फ खेसारी ही हैं।” कोई दूसरा दूर दूर तक नही है। बुलडोजर को दिमाग नहीं होता ड्राइवर व चाबी से चलता अखिलेश ने बुलडोजर राजनीति पर भी हमला बोला और कहा कि “400 दिन बचे हैं, बुलडोजर को दिमाग नहीं होता ड्राइवर व चाबी चलता है, चाबी और ड्राइवर बदलते ही बुलडोजर भी दिशा बदल देगा।” ओसामा का नाम बदलना ही था तो शेर सिंह कर देते अंत में उन्होंने कहा, एक रंगी को “अगर ओसामा का नाम बदलना ही था तो शेर सिंह कर देते। चैटजीपीटी पर खोजेंगे तो ओसामा का दूसरा मतलब शेर सिंह आता है। इस बार शेर दहाड़ेगा और बिहार का शेर सबको करेगा ढेर । उन्होंने कहा कि "एक रंगी को न लैपटॉप चलाना आता है, न चैटजीपीटी। फेसबुक, इंस्टाग्राम कोई और चलाता है, गूगल कोई और सर्च कर के देता है।" सभा के अंत में अखिलेश ने तेजस्वी यादव पर भरोसा जताते हुए कहा कि “सरकार चलाने का अनुभव मैं रखता हूं और इसे तेजस्वी को देने का काम करूंगा।” सभा के दौरान माहौल बेहद उत्साहपूर्ण रहा और लोगों का जोश साफ दिखा कि हुसैनगंज में चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने वाला है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News