एनसीसी कैडेट्स के रूप में 50 बच्चों को चयन

Oct 31, 2025 - 04:30
 0  0
एनसीसी कैडेट्स के रूप में 50 बच्चों को चयन
इंद्रपुरी|आरएसके पब्लिक स्कूल बस्तीपुर, डेहरी में गुरुवार को एनसीसी 42 बिहार बटालियन,सासाराम (रोहतास) के द्वारा 50 बच्चों को चयनित किया गया। सीबीएसई का यह पहला विद्यालय होगा जहां एनसीसी के द्वारा बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। मौके पर एनसीसी के पदाधिकारियों ने कहा कि एनसीसी के प्रशिक्षण से बच्चों का सेना में अधिकारी एवं देश में महत्वपूर्ण विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने में सुविधा मिलता है। नायक सूबेदार परसा राम तथा हवलदार विनय कुमार ने गुरुवार को विद्यालय में एनरोलमेंट की प्रक्रिया को पूरा किया। मौके पर उपस्थित आरएसके पब्लिक स्कूल के इंस्ट्रक्टर अरूण कुमार तथा सीटीओ प्रिंस राज ने आंतरिक प्रक्रिया में सहयोग किया।निदेशक आनंद सिंह ने एनसीसी के द्वारा बच्चों के एनरोलमेंट होने पर खुशी जताई एवं कहा कि बच्चों के अनुशासित जीवन एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए एनसीसी का प्रशिक्षण आवश्यक है ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News