एक ही परिवार के 3 लोगों की हुई थी मौत:अरवल में मृतकों के परिजन को डीएम ने दिया 12 लाख का चेक

Aug 13, 2025 - 20:30
 0  0
एक ही परिवार के 3 लोगों की हुई थी मौत:अरवल में मृतकों के परिजन को डीएम ने दिया 12 लाख का चेक
अरवल जिले के सोनभद्र वंशी सूर्यपुर अंचल में प्राकृतिक आपदा ने एक परिवार को तबाह कर दिया। 14 अप्रैल 2025 को आकाशीय बिजली गिराने से अवधेश यादव, उनकी पत्नी राधिका देवी और पुत्री रिंकु कुमारी की मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिवार में कोई सदस्य जीवित नहीं बचा। मृतक परिवार की विवाहिता पुत्री सियामनी देवी को कानूनी उत्तराधिकारी माना गया। सियामनी देवी जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के सागरपुर में रहती हैं। जिला पदाधिकारी कुमार गौरव ने आपदा प्रबंधन विभाग के तहत 12 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान स्वीकृत किया। बिहार सरकार की मुआवजा योजना के तहत प्रत्येक मृतक के लिए 4 लाख रुपये की दर से यह राशि दी गई। जिला पदाधिकारी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को तुरंत आर्थिक मदद मिले। इससे वे अपनी आर्थिक परेशानियों से कुछ राहत पा सकें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News