उपायुक्त ने सुनी समस्याएं, त्वरित समाधान के निर्देश

Dec 17, 2025 - 06:30
 0  0
उपायुक्त ने सुनी समस्याएं, त्वरित समाधान के निर्देश

हजारीबाग. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों एवं आम नागरिकों ने अपनी समस्याएं आवेदन के माध्यम से उपायुक्त के समक्ष रखी. उपायुक्त ने सभी की समस्याएं गंभीरता से सुनी और संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में पेंशन स्वीकृति, राशन कार्ड त्रुटि सुधार, आवास योजना, भूमि विवाद, ऑनलाइन रसीद निर्गतीकरण, आपूर्ति, पारिवारिक विवाद, विद्यालयों की आधारभूत संरचना, रोजगार एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े मामले आये. केरेडारी प्रखंड की सुमा देवी की अवैध चिमनी भट्ठा से फसल क्षति संबंधी शिकायत पर जिला खनन पदाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया गया. इचाक के सूरज कुमार दास के भूमि विवाद मामले में अंचलाधिकारी से रिपोर्ट एवं एसडीओ सदर को जांच के निर्देश दिये गये. कटकमसांडी अंचल में ऑनलाइन रसीद निर्गत नहीं होने के मामले में सीओ से अद्यतन रिपोर्ट मांगी गयी. मंडई खुर्द में जमीन बिक्री पर रोक तथा मंडई कला में महिला के साथ मारपीट एवं जमीन हड़पने के मामले में संबंधित अधिकारियों व पुलिस को जांच के निर्देश दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post उपायुक्त ने सुनी समस्याएं, त्वरित समाधान के निर्देश appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief