उपमुख्यमंत्री ने तारापुर में विधायक कार्यालय का किया उद्घाटन
तारापुर
. बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को तारापुर बाजार स्थित अपने निजी भवन में विधायक कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया. कार्यालय खोलने का उद्देश्य क्षेत्र की जनसमस्याओं को सुनना, समझना और उनके समाधान की दिशा में प्रभावी पहल करना है. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि कार्यालय में एक प्रतिनिधि की प्रतिनियुक्ति की जाएगी, जो क्षेत्र की समस्याओं को संकलित कर सीधे उन्हें अवगत कराएगा. उद्घाटन के उपरांत स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं रखी. जिस पर उपमुख्यमंत्री ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. बताया गया कि उप-मुख्यमंत्री संग्रामपुर रामपुर नहर मोड़ स्थित सिंचाई विभाग परिसर में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद खैरा में प्रधानमंत्री के मन की बात जनता के साथ सुनेंगे. तत्पश्चात वे संग्रामपुर प्रखंड स्थित अंबेडकर भवन पहुंचकर एनडीए कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और पंचायत स्तरीय योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. मौके पर ग्रामीण चिकित्सक संघ के प्रखंड अध्यक्ष डॉ बलदेव प्रसाद सिंह के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा गया. जिसमें बताया गया कि वैसे ग्रामीण चिकित्सक, जिन्होंने एक वर्षीय प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है, उन्हें सरकार के निर्देश के आलोक में जो वादा किया गया था कि उन्हें स्वास्थ्य मित्र अथवा स्वास्थ्य कार्यों में सहयोग लिया जायेगा. इस पर पहल करने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post उपमुख्यमंत्री ने तारापुर में विधायक कार्यालय का किया उद्घाटन appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0