ईंट-भट्ठा पर मजदूरी करने वाले ने जीते 4 करोड़, ड्रीम 11 ने चमका दिया भाग्य
Dream 11 Winner: किस्मत के खेल निराले मेरे भइया...जिस लड़के ने ईंट भट्ठे पर मजदूरी की, ट्रक में काम किया उसकी किस्मत अचानक चमकी और वह 4 करोड़ रुपये का विजेता बन गया. नवादा के मिथुन कुमार ने ड्रीम 11 ऐप पर 4 करोड़ रुपये जीत लिए हैं. आईपीएल मैच में 1183.5 अंक प्राप्त कर विजेता बने तो जीत के बाद परिवार में खुशी का माहौल है, लेकिन मिथुन अनजाने डर के कारण सामने नहीं आ रहा है.

What's Your Reaction?






