इस हरे सांप को औरंगजेब के बगल में दफन… AIMIM नेता के हरे रंग वाले बान पर नितेश राणे

Jan 25, 2026 - 21:30
 0  0
इस हरे सांप को औरंगजेब के बगल में दफन… AIMIM नेता के हरे रंग वाले बान पर नितेश राणे
Nitesh Rane Reply To AIMIM Green Pain Maharashtra: एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील के पूरे महाराष्ट्र को हरा कर देंगे वाले बयान पर नितेश राणे का रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा, अगर वह अपनी जुबान पर काबू नहीं रखते हैं, तो महाराष्ट्र के हिंदू उन्हें औरंगजेब के ठीक बगल में दफनाने से नहीं हिचकिचाएंगे. उन्होंने ने अपने बयान में कहा, ये हरा साप इम्तियाज जलील शायद अपना इतिहास भूल गया है. जिस औरंगजेब और टीपू ने महाराष्ट्र को हरा करने का सपना देखा उनको हमारे छत्रपती शिवाजी महाराज और छत्रपती संभाजी महाराज ने इसी भूमि मे दफन करके दिखाया है. वह जितनी जल्दी अपना इतिहास समझेंगे तब तक वे जान लें कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है. जो-जो हिंदू राष्ट्र को हरा करने का सपना देखेगा, उसे महाराष्ट्र का हिंदू औरंगजेब की कब्र के बाजू में दफन कर देगा. रिपोर्ट- विवेक गुप्ता

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News