आर्यभट्ट ज्ञान यूनिवर्सिटी का नौवां दीक्षांत समारोह कल:पटना के बापू सभागार में 63 विद्यार्थियों को मिलेगा गोल्ड मेडल, तीन सत्र के छात्र होंगे सम्मानित

Nov 22, 2025 - 18:30
 0  0
आर्यभट्ट ज्ञान यूनिवर्सिटी का नौवां दीक्षांत समारोह कल:पटना के बापू सभागार में 63 विद्यार्थियों को मिलेगा गोल्ड मेडल, तीन सत्र के छात्र होंगे सम्मानित
पटना के आर्यभट्ट ज्ञान यूनिवर्सिटी में नौवीं दीक्षांत समारोह का आयोजन 24 नवंबर को होगा। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मौजूद रहेंगे। इस साल तीन सत्र के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा जिसमें 2022, 2023 और 2024 सत्र के विद्यार्थी शामिल है। यूनिवर्सिटी द्वारा कुल 63 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे। इनमें 47 छात्राएं और 16 छात्र शामिल हैं। इसके अलावा दो मानक उपाधि भी दी जाएगी। बापू सभागार में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। तीन सत्र में कुल 29,955 विद्यार्थी हुए ग्रेजुएट कुलपति ने कहा कि यूनिवर्सिटी के कुल 29,955 विद्यार्थी अलग-अलग संकायों और संस्थानों से सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें से 2,076 विद्यार्थियों ने दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है, जो अपने-अपने संकायों का प्रतिनिधित्व करेंगे। पंजीकृत विद्यार्थियों में 1,154 छात्राएं और 922 छात्र शामिल हैं, जो विश्वविद्यालय में बढ़ती हुई महिला भागीदारी को रेखांकित करता है। इस साल 67 शोधार्थियों ने अपने Phd रिसर्च को पूरा किया विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा, 'मेडिकल, इंजीनियरिंग, सोशल साइंस और शिक्षा संकायों के अंतर्गत इस यूनिवर्सिटी में किए जा रहे शोध कार्यों के परिणामस्वरूप इस वर्ष 67 शोधार्थियों ने अपने Ph.D. शोधकार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण किया है। इन शोधार्थियों को भी दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया जाएगा। यह समारोह विद्यार्थियों को समाज, शोध, विज्ञान और अन्य क्षेत्रों में सार्थक योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा।'

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News