आपदा से निबटने का दिया गया व्यावहारिक प्रशिक्षण

Jan 21, 2026 - 18:30
 0  0
आपदा से निबटने का दिया गया व्यावहारिक प्रशिक्षण

भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत किया गया मॉकड्रिल

सलखुआ. भूकंप सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर सलखुआ अंचल क्षेत्र में एसडीआरएफ की ओर से व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया गया. बुधवार को अंचल सभागार, बीआरसी परिसर एवं महंथ मिट्ठू दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में मॉकड्रिल आयोजित कर लोगों को आपदा के समय अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गयी. मॉकड्रिल के दौरान एसडीआरएफ कर्मियों ने भूकंप आने पर ड्रॉप, कवर और होल्ड तकनीक का प्रदर्शन किया तथा सुरक्षित निकासी की प्रक्रिया को समझाया. इसके साथ ही अचानक हृदयाघात की स्थिति में सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) देने के सही तरीके का भी व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया. टीम ने बताया कि समय पर और सही ढंग से सीपीआर देने से किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है. कार्यक्रम का नेतृत्व सीआरएफ के सी सुदामा पाठक, एसडीआरएफ कंपनी कमांडर, सिटी लक्ष्मण उरांव. सिटी संजीव कुमार, सिटी प्रियंका कुमारी सहित एसडीआरएफ के जवानों ने प्राथमिक उपचार घायल को सुरक्षित बाहर निकालने तथा आपदा के बाद की सावधानियों पर विस्तार से जानकारी दी.

मौके पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे. मौजूद लोगों ने मॉकड्रिल को बेहद उपयोगी बताया और कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से आपदा की घड़ी में घबराहट कम होती है तथा जीवन रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने का आत्मविश्वास मिलता है. एसडीआरएफ टीम ने आमजन से अपील की कि प्राकृतिक आपदाओं और अचानक होने वाली स्वास्थ्य आपात स्थितियों से निबटने के लिए सतर्कता, जागरूकता और प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है. कार्यक्रम में अंचल प्रधान सहायक कुणाल कुमार, प्रधानाध्यापक जनार्दन मेहता, राजीव रंजन, राजकुमार सहनी, मो शाहिद आलम, सुनीता सहनी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post आपदा से निबटने का दिया गया व्यावहारिक प्रशिक्षण appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief