अरवल में छठ घाटों पर तैयारी पूरी:डीएम के निर्देश पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा-सुविधा को प्राथमिकता, महिलाओं के लिए बनाए गए चेंजिंग रूम

Oct 27, 2025 - 08:30
 0  0
अरवल में छठ घाटों पर तैयारी पूरी:डीएम के निर्देश पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा-सुविधा को प्राथमिकता, महिलाओं के लिए बनाए गए चेंजिंग रूम
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, अरवल श्रीमती अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार, छठ महापर्व के अवसर पर जिले के सभी घाटों पर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। जिला प्रशासन ने सभी घाटों पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की है, ताकि शाम और सुबह के अर्घ्य के दौरान श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। आवागमन के लिए सुरक्षित मार्ग बनाए गए हैं और भीड़ नियंत्रण हेतु बैरिकेडिंग की गई है। महिलाओं के लिए बनाए गए चेंजिंग रूम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महिलाओं और पुरुषों हेतु अलग-अलग चेंजिंग रूम उपलब्ध कराए गए हैं। जलाशयों और नदियों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पानी की गहराई के अनुसार स्पष्ट मार्किंग की गई है, जिससे श्रद्धालु सुरक्षित रूप से पूजा-पाठ कर सकें। संवेदनशील और प्रमुख घाटों पर एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीमें और गोताखोर तैनात किए गए हैं। ये दल लगातार चौकसी कर रहे हैं और घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके। प्रशासन के निर्धारित निर्देशों का करें पालन जिला प्रशासन, अरवल ने सभी नागरिकों से छठ महापर्व को शांति, श्रद्धा और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की है। श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वे प्रशासन के निर्धारित निर्देशों का पालन करें, निर्धारित मार्गों और बैरिकेटिंग वाले क्षेत्रों से ही आवागमन करें तथा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मार्किंग के बाहर जाने से बचें। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग की भी अपील की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News