अररिया में मतदाता एक्सप्रेस से वोटरों को किया जागरूक:विधानसभा चुनाव के लिए अभियान शुरू; 'मेरा वोट-मेरा अधिकार, मतदान जरूर करेंगे हम' के नारे
अररिया में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार के निर्देश पर स्वीप गतिविधियों के तहत "मतदाता एक्सप्रेस" रथ निकाला गया। इसका उद्देश्य मतदाताओं को 11 नवंबर 2025 को होने वाले मतदान के लिए जागरूक करना है। यह एक्सप्रेस अररिया समाहरणालय से रवाना होकर थाना चौक, काली मंदिर चौक और एडीबी चौक होते हुए वापस समाहरणालय परिसर पहुंची। इस दौरान मतदाताओं को मतदान के महत्व, निर्वाचन की तिथि और "मेरा वोट - मेरा अधिकार, मतदान जरूर करेंगे हम" जैसे संदेशों से अवगत कराया गया। मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील इस कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारी, आईसीडीएस कर्मी, स्कूली छात्राएं और आम नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने नागरिकों से अपील की कि वे आगामी 11 नवंबर 2025 को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। मतदान प्रक्रिया, वीवीपैट और ईवीएम की जानकारी दी गई मतदाता एक्सप्रेस में सुसज्जित पोस्टर, बैनर और उद्घोषणा के माध्यम से आमजन को मतदान प्रक्रिया, वीवीपैट और ईवीएम की जानकारी दी गई। उन्हें शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि हर मतदाता का एक वोट लोकतंत्र की दिशा तय करता है, इसलिए सभी लोग बिना किसी भय, प्रलोभन या दबाव के मतदान केंद्र तक पहुंचें। इस अवसर पर जिला स्वीप आइकन गायक अमर आनंद और प्रिया राज ने जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता गीत और नारे प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग, जिला परियोजना पदाधिकारी आईसीडीएस और जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अररिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। यह जानकारी सूचना जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0