अमृत भारत स्टेशन योजना: बंगाल के 101 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत, मोदी सरकार खर्च करेगी 3,600 करोड़
मुख्य बातें
Amrit Bharat Station Scheme: कोलकाता: केंद्र की मोदी सरकार चुनावी साल में बंगाल को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है. विश्व का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन पुनर्विकास कार्यक्रम अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत केंद्र सरकार बंगाल के 101 रेलवे स्टेशनों को नये रूप में तैयार करेगी. इस पूरी परियोजना पर केंद्र सरकार कुल 3600 करोड़ खर्च करेगी. अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत रेलवे स्टेशन के सार्वजनिक बुनियादी ढांचे में बड़ा बदलाव किया जाता है. अमृत भारत स्टेशन परियोजना मात्र एक स्टेशन आधुनिकीकरण कार्यक्रम से कहीं अधिक है. यह एक दूरदर्शी नया दृष्टिकोण है कि कैसे रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर राष्ट्र की सेवा करती है.
देश में 1300 स्टेशन का चयन
इस परियोजना के तहत देश भर में पुनर्विकास के लिए 1,300 से अधिक रेलवे स्टेशनों की पहचान की गई है. यह योजना नेतृत्व के एक विजन को दर्शाती है, जो उद्देश्यों की तुलना में परिणामों के आधार पर करती है. इस परियोजना को तैयार करने का एक बड़ा लक्ष्य रेलवे के बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता देना है. इन पुनर्विकास कार्यों में केवल रेलवे स्टेशन के बाहरी सौंदर्यीकरण ही शामिल नहीं है, बल्कि रेलवे स्टेशन के अंदर आधुनिक यात्री सुविधाएं, दिव्यांगजन-अनुकूल सुविधाएं, बेहतर परिवहन प्रणाली, आधुनिक प्रतीक्षा क्षेत्र आदि भी शामिल हैं.
स्थानीय परंपराओं से प्रेरित होगी स्थापत्य शैली
रेलवे सूत्रों का कहना है कि इस परियोजना के तहत स्टेशन के नये स्वरूप निर्माण में स्थानीय परंपराओं से प्रेरित स्थापत्य शैली को लागू किया जा रहा है. इस परियोजना से यह सुनिश्चित किया जायेगा कि ये स्टेशन आधुनिक, सुलभ और क्षेत्रीय विरासत से जुड़े विकास के प्रवेश द्वार बन जाएं. इस परियोजना को एक व्यापक और भविष्य को देखकर तैयार की गई, अमृत भारत स्टेशन योजना बुनियादी ढांचे के लिए एक जन-केंद्रित दृष्टिकोण का प्रतीक है. स्टेशनों को जीवंत सार्वजनिक स्थानों और आर्थिक विकास के केंद्रों में परिवर्तित करके, यह योजना क्षेत्रीय व्यापार को प्रोत्साहित करती है और यात्रियों के समग्र अनुभव को बेहतर बनाती है.
Also Read: गंगासागर तट की आज सफाई करेंगे मंत्री, मकर संक्रांति पर 1.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी
The post अमृत भारत स्टेशन योजना: बंगाल के 101 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत, मोदी सरकार खर्च करेगी 3,600 करोड़ appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0