अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी राइफल व कट्टा के साथ गिरफ्तार
बेगूसराय. राइफल व देसी कट्टा के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे दो अपराधियों को शाम्हो थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में एसपी मनीष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दियारा में कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ जुटे हुए हैं. इसी सूचना पर शाम्हो थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार पुलिस बल के साथ पंचखुंटी दियारा स्थित युगेश्ववर यादव के डेरा की घंराबंदी कर छापेमारी की गयी. पुलिस की टीम को देखकर दो अपराधी हाथ में कपड़ा पलेटे हुए हथियार फेंक कर डेरा से खेत की तरफ भागने का प्रयास करने लगे. इसके बाद छापेमारी में शामिल पुलिसकर्मियों ने घेरकर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से तलाशी के क्रम में उसके पास बंधा हुआ फेंके गये कपड़ा को खोलकर देखा गया, तो कपड़े में से एक देसी कट्टा, एक राइफल बरामद किया गया, जिसे जब्त करते हुए थाना लाया गया. वहीं गिरफ्तार अपराधियों की पहचान लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना अंर्तगत नंदपुर निवासी स्व रामशरण सिंह के पुत्र अमरजीत कुमार एवं बेगूसराय जिले के शाम्हो थाना अंर्तगत अकहा कुरहा निवासी युगेश्वर यादव के पुत्र रविन यादव के रूप में की गयी. गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस सघन पूछताछ कर रही है.
अपराधी अमरजीत की गिरफ्तारी के लिए लंबे समय से तलाश में थी शाम्हो पुलिस
शाम्हो थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि अपराधी अमरजीत की गिरफ्तारी के लिए लंबे समय से तलाश की जा रही थी. इसी के तहत गुप्त सूचना के तहत उक्त अपराधी की गिरफ्तारी की गयी. बताया जाता है कि कुख्यात अमरजीत कुमार पर सूर्यगढ़ा थाना कांड संख्या 17120, 23720, 1722, 24223,18224, मेदनीचौकी थाना कांड संख्या 13822 के तहत मामला दर्ज है. उक्त अपराधी की गिरफ्तारी से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी राइफल व कट्टा के साथ गिरफ्तार appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0